23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UAE में एक दिन में 800 पायलटों को नौकरी से निकाला गया, Airlines industry की सबसे बड़ी छंटनी

HIGHLIGHTS UAE में बड़े पैमाने पर पायलटों की छंटनी ( Retrenchment of pilots ) की गई है। इसी कड़ी में बुधवार को एक दिन में 800 पायलटों को नौकरी ( Emirates has fired 800 pilots ) से निकाल दिया गया है। एक कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नौकरी से निकाले गए पायलटों में कई भारतीय पायलट ( Indian Pilots ) भी शामिल हैं। अमीरात एयरलाइन ( Emirates Airline ) ने बीते 31 मई को 180 पायलटों को बर्खास्त करते हुए अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करना शुरू कर दिया था।

2 min read
Google source verification
emirates

UAE: 800 pilots a day fired in Emirates Airlines, mostly Indian Pilot included

दुबई। कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) के बीच दुनिया भर में हवाई सेवाए बंद ( Air services closed ) है। हालांकि अब कई देशों ने धीरे-धीरे घरेलू उड़ानें ( Domestic flights ) शुरू की है। इन सबके बीच संयुक्त अरब अमीरात ( United Arab Emirates ) से एक बड़ी खबर सामने आई है।

UAE में बड़े पैमाने पर पायलटों की छटनी की गई है। इसी कड़ी में बुधवार को एक दिन में 800 पायलटों को नौकरी से निकाल ( Emirates has fired 800 pilots ) दिया गया है। यह Airlines industry की अब तक की सबसे बड़ी छंटनी है। अमीरात एयरलाइंस ( Emirates Airline ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के A380 बेड़े में 560 पायलट और इसके B777 विमानों पर 240 पायलट कार्यरत थे।

Corona Impact : Emirates Airlines ने 600 पायलेट्स को काम से निकाला, एयरलाइंस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी छंटनी

एक अन्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि नौकरी से निकाले गए पायलटों में कई भारतीय पायलट ( Indian Pilots ) भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया है कि उपर के कुछ बड़े अधिकारियों को छोड़कर लगभग सभी भारतीय पायलटों को नौकरी से निकाल दिया गया है। एक अन्य व्यक्ति ने बताया है कि कंपनी में 12-15 साल तक के अनुभव वाले वरिष्ठ पायलटों को भी निकाला गया है।

31 मई को 180 पायलटों को किया था बर्खास्त

आपको बता दें कि छंटनी के पहले दौर में दुबई ( Dubai ) स्थित एयरलाइन ने एक दिन में 600 पायलटों को निकाला था, जो अपने आप में वैश्विक विमानन उद्योग ( Global aviation industry ) में इस तरह के सबसे बड़ा छटनी था। वैश्विक स्तर कोरोना के प्रभाव के कारण लगभग सभी एयरलाइनों ने या तो कर्मचारियों की छंटनी की है या तो उनकी सैलरी में भारी कटौती की है। इसके अलावा कई को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया गया है।

एयरलाइन ने 31 मई से ही कर्मचारियों की छंटनी ( lay off prcess ) शुरू कर दी थी, जब उसने 180 पायलटों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इस तरह से देखा जाए तो अब तक कंपनी में काम करने वाले 1600 पायलट नौकरी गंवा चुके हैं। बाद में जून में इस सिलसिले को रोक दिया गया था।

UAE: टूरिस्ट वीजा 5 साल के लिए होगा मान्य, पर्यटकों को लुभाने के लिए सरकार ने उठाया ये कदम

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि एयरलाइन ने जून में टर्मिनेशन पर विराम लगाने का फैसला क्यों किया था, लेकिन अब जब कुछ कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या करने की खबर सामने आई है, तब फिर से छंटनी की गई है। अमीरात एयरलाइन ( Emirates Airline ) ने अपने कार्यबल क्षमता को 30 फीसदी घटाकर कम करने की योजना बनाई थी। इसके अनुसार लगभग 30,000 लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।