27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

93% ऑक्सीजन सेचुरेशन और ये लक्षण हैं तो खुद हो जाए होम आइसोलेट

कोविड-19 संक्रमित मरीजों को देखते हुए होम आईसोलेशन के संबंध में आवश्यक एडवायजरी जनहित में जारी की गयी है।

2 min read
Google source verification

गुना. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कोरोना को नियंत्रण करने के लिए भी स्थितियों को देखते हुए एडवायजरी जारी की जा रही है, ऐसे में नइ एडवायजरी के तहत सर्दी, खांसी, बुखार और गले में खराश या ऑक्सीजन सेचुरेशन 93 प्रतिशत से कम आता है, तो व्यक्ति को चिकित्सक से सलाह लेकर जल्द ही होम आइसोलेट हो जाना चाहिए, ताकि कोरोना के कहर से बचा जा सके।

कोविड-19 संक्रमित मरीजों को देखते हुए होम आईसोलेशन के संबंध में आवश्यक एडवायजरी जनहित में जारी की गयी है। उप संचालक सामाजिक न्याय बीके माथुर ने बताया कि जारी एडवायजरी के अनुसार हल्के लक्षण वाले (सर्दी, खांसी, बुखार एवं गले में खराश) एवं बिना लक्षण वाले तथा जिनका ऑक्सीमीटर अनुसार ऑक्सीजन सेचुरेशन का स्तर 93 प्रतिशत से अधिक हो। ऐसे मरीज चिकित्सक की सलाह अनुसार आइसोलेशन में रहेंगे।

संक्रमित मरीजों के लिए सावधानियां

होम आइसोलेशन में संक्रमित मरीज हवादार एवं शौचालययुक्त पृथक कक्ष में रहें। होम आइसोलेशन वाले मरीज ट्रिपल लेयर मास्क पहनें, मास्क हर 8 घंटे में बदल लेना चाहिए। मास्क के भीगने, गंदा होने पर मास्क बदलें। उपयोग किये जाने के * बाद मास्क को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कागज के बैग में न्यूनतम 72 घंटे रखने के पश्चात ही निपटान किया जाये। हाथों को कम से कम 40 सेकंड तक साबुन और पानी से बार-बार साफ करना चाहिये। कमरे में बार-बार ना घूमें तथा छूने वाली सतहों (जैसे टेबल, दरवाजे के नॉब्स, हैंडल आदि) को साबुन व पानी से साफ करना चाहिये ।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन पढ़ाई ठप्प, मोमबत्ती के उजाले में रहने मजबूर ग्रामीण, पूरे गांव की बिजली कट

24 घंटे में 7597 पॉजीटिव
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना की चपेट में 7597 लोग आए हैं, संक्रमण की दर 9.8 प्रतिशत हो गई है, वहीं भोपाल में 1341, इंदौर में 2047 केस नए सामने आए हैं, वर्तमान में एक दो जिलों जैसे आगर मालवा, पन्ना को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना से लोग पिछले २४ घंटे में संक्रमित हुए हैं।