29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखापाल ने महिलाकर्मी को लिखा ‘I Love You’, केस दर्ज

आरोप हैं कि, उन्होंने फरियादी शिक्षिका के मोबाइल पर 'आई लव यू' के मैसेज भेजे और उनको बुरी नीयत से देखता था।

less than 1 minute read
Google source verification
News

लेखापाल ने महिलाकर्मी को लिखा 'I Love You', केस दर्ज

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले के बमौरी थाना पुलिस ने बीईओ कार्यालय में पदस्थ लेखापाल अजय सक्सेना के खिलाफ महिला कर्मचारी की शिकायत पर 354 क की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोप हैं कि, उन्होंने फरियादी शिक्षिका के मोबाइल पर 'आई लव यू' के मैसेज भेजे और उनको बुरी नीयत से देखता था। सक्सेना को निलंबन किए जाने का प्रस्ताव ग्वालियर संयुक्त संचालक शिक्षा के यहां भेजा है।

शिकायत करने पर महिला कर्मचारी को धमकाया कि, मेरी बात नहीं मानी तो बसी-बसाई जिंदगी खराब हो जाएगी। इस पर महिला ने शिकायत कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए और डीईओ चंद्रशेखर सिसौदिया को की। महिला कर्मी की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए। बमौरी पुलिस थाने ने सक्सेना के खिलाफ केस दर्ज किया।

पढ़ें ये खास खबर- बारात लेकर पहुंचने वाला था दूल्हा, मां के साथ दुल्हन फरार, फर्जी मां, फर्जी मामा, 2 एजेंट गिरफ्तार

युवती को परेशान करने वाला आरक्षक निलंबित

इसके अलावा गुना में ही यातायात पुलिस में पदस्थ आरक्षक को युवती को परेशान करना महंगा पड़ा। एसपी राजीव कुमार मिश्रा के संज्ञान में मामला आने पर आरक्षक परमजीत सिंह सोढी को निलंबित कर महिला थाने में एफआइआर दर्ज की है। शिकायत के अनुसार, वह रास्ते या युवती के ऑफिस या घर पर आकर परेशान कर रहा था। 8 दिसंबर की रात आरक्षक आया और दरवाजा तोड़कर घर में घुस आया। गाली गलौज कर धमकाने लगा। 16 और 17 दिसंबर को आरक्षक ने परेशान किया।

पढ़ें ये खास खबर- नसबंदी ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, फिर भी अस्पताल ने कर दिया रेफर

यहां 2.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा रात का पारा, देखें Video