
गुना. गुना में एक युवक ने हंसिए से युवक के शव के दो टुकड़े किए और फिर एक शव के एक हिस्से को नाले में और दूसरे को ट्रेन से ले जाकर सिंध नदी में फेंक दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है लेकिन इसके बाद भी युवक की हत्या की मिस्ट्री अनसुलझी है और इसका कारण है आरोपी के द्वारा हत्या करने की बात से साफ इंकार करना । आरोपी युवक पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस बात को कबूल कर रहा है कि उसने शव को ठिकाने लगाया था और सबूत मिटाना चाहता था लेकिन उसका ये भी कहना है कि उसने हत्या नहीं की है। क्योंकि दोनों एक साथ शराब पी रहे थे इसलिए उसे शक था का युवक की मौत के मामले में वो फंस जाता इसलिए उसने ऐसा किया।
पहले पूरा मामला जानिए
गुना जिले के आरोन इलाके के पनवाड़ीहाट गांव का रहने वाला 26 साल का युवक सुनील अहिरवार 5 अक्टूबर की रात से लापता था। उसके भाई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और जांच के दौरान लापता युवक सुनील के क्षेत्रपाल गांव के रहने वाले शिवकुमार सिंह के साथ देखे जाने की बात पता चली। सुनील पहले ही अप्राकृतिक कृत्य के मामले में जेल की सजा काट चुका था लिहाजा पुलिस ने उसकी तलाश शुरु की। शुरुआत में आरोपी शिवकुमार पुलिस के हाथ नहीं लगा लेकिन बीते दिनों 15 अक्टूबर को शिवकुमार पुलिस के हत्थे चढ़ा तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की जिसमें दिलदहला देने वाला खुलासा हुआ।
गिरफ्त में आरोपी, मर्डर मिस्ट्री बरकरार
शिवकुमार को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो शिवकुमार ने बताया कि दशहरे के दिन वो और सुनील दोनों की कलारी में बैठकर अलग-अलग शराब पी रहे थे। वहीं पर उन दोनों की पहचान हुई इसके बाद सुनील उसके साथ लिफ्ट लेकर उसके गांव क्षेत्रपाल आ गया। जहां दोनों ने साथ में बैठकर फिर से शराब पी। शिवकुमार के मुताबिक इसी दौरान सुनील नाले में गिर गया और जब उसने उसे बाहर निकाला तो वो बेहोश था। उसे डर लगा कि कहीं कुछ अनहोनी न हो गई हो और सारा जुर्म उसके सिर न आ जाए इसलिए वो सुनील को वहीं बेहोश छोड़कर भाग गया। दो दिन बाद जब वो फिर से उसी स्थान पर पहुंचा तो देखा कि सुनील का शव जो क्षत विक्षत हालत में था। शव को जानवरों ने नोंच लिया था और बॉडी सड़ चुकी थी। लाश देखकर वो डर गया और उसने सबूत मिटाने के लिए लाश के हंसिए से दो टुड़ने किए इसके बाद धड़ वाला हिस्सा गांव के ही पास नाले में ले जाकर फेंक दिया और सिर वाले हिस्से को दूसरे बोरे में लेकर अशोकनगर गया जहां से रात करीब 3 बजे दयोदय एक्सप्रेस में बैठा और रास्ते में सिंध नदी के पुल से बोरे सहित शव को नदी में फेंक दिया और वापस गुना उतरकर वापस बस से अशोकनगर चला गया। आरोपी ने पुलिस के सामने शव के टुकड़े करना तो कबूला है, लेकिन हत्या की बात से इनकार किया है जिसके कारण मर्डर मिस्ट्री अभी भी बनी हुई है।
पुलिस तलाश रही सिंध नदी में शव
पुलिस आरोपी शिवकुमार के बताए अनुसार सिंध नदी में सुनील की लाश का टुकड़ा ढूंढने सर्चिंग कर रही है पुलिस को कुछ बाल बरामद हुए हैं जिनका डीएनए कराया जाएगा इसके अलावा एक पैंट, चप्पल व बेल्ट भी पुलिस को मिला है पुलिस को शक है कि ये सारा सामान मृतक का ही है। जिस पुल से शरीर के हिस्से को आरोपी ने फेंकना बताया है वहां से करीब 3 किमी के दायरे में भी पुलिस ने सर्चिंग की है लेकिन अभी तक उसे सफलता नहीं मिल पाई है।
Published on:
18 Oct 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
