23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में बनेगी 700 करोड़ की ‘ग्रीन यूनिवर्सिटी’, निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

Green University: ग्रीन कंसेप्ट पर आधारित नए विश्वविद्यालय का निर्माण जल्द गुना में शुरू होगा। 700 करोड़ की लागत से बन रहा यह परिसर आकर्षक भवनों और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Akash Dewani

May 25, 2025

Construction of Green University will soon begin at a cost of Rs 700 crore in singwasa of guna mp news

ग्रीन कंसेप्ट के आधार पर 700 करोड़ रुपए की लागत से क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय का निर्माण (सोर्स: पत्रिका फाइल फोटो)

mp news: मध्य प्रदेश के गुना में जल्द ही सिंगवासा में आवंटित 122 हेक्टेयर जमीन पर ग्रीन कंसेप्ट के आधार पर 700 करोड़ रुपए की लागत से क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय (Green University) का निर्माण शुरु होगा। अगले वर्ष तक आकर्षक एवं सुंदर विश्वविद्यालय भवन नजर आने लगेगा।

भवन के लिए एक नक्शा बना है, जिस आधार पर विवि प्रशासन को पहली किश्त में 340 करोड़ रुपए और दूसरी किश्त के रूप में 150 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। 210 करोड़ रुपए और अगली किश्त में मिलेंगे। यहां का विवि भवन प्रदेश के अन्य विवि भवन से अलग हो।

यह भी पढ़े - MP के इन शहरों में आज UPSC Exam, दो सत्र में हो रही परीक्षा

दूरी ज्यादा होने की वजह से छात्रों ने की मांग

गुना से जीवाजी विश्वविद्यालय की दूरी अधिक होने की वजह से लंबे समय से यहां के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों द्वारा यूनिवर्सिटी खोले जाने की मांग की जा रही थी। उस मांग को पत्रिका ने अभियान के रूप में प्रकाशित किया, जिसके परिणाम स्वरूप सीएम मोहन यादव ने गुना में बीते वर्ष के फरवरी माह में क्रांतिवीर तात्या टोपे यूनिवर्सिटी खोले जाने की घोषणा की थी। इसका शुभारंभ पीएम श्री महाविद्यालय गुना में 14 मार्च 2024 को वर्चुअल शुभारंभ हुआ था।

यह भी पढ़े- एससी गर्ल्स हॉस्टल बना 2 अधीक्षिकाओं की राजनीति का अखाड़ा, छात्राएं परेशान

जमीन की आवंटित

इसके बाद यूनिवर्सिटी के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू हो गया था। भले ही तात्या टोपे विश्वविद्यालय अपने अस्तित्व में आ गया हो, लेकिन उसको पूरी तरह अस्तित्व में आने और समस्त कक्षाओं व परीक्षाओं के संचालन में दो साल का और समय लगेगा। इसके बाद ही गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में जीवाजी विश्वविद्यालय का हस्तक्षेप पूरी तरह खत्म होगा। बताया गया कि इस विश्वविद्यालय को खोले जाने के लिए प्रशासन की ओर से सिंगवासा के पास अलग-अलग हेक्टेयर भूमि आवंटित की है।

क्रांतिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. किशन यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी का भवन सिंगवासा पर बनेगा, जो आकर्षक और सुविधाजनक होगा। इस वर्ष अलग-अलग संकायों में पीजी कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। दो किश्तों में पैसा मिल चुका है। इस विवि के अधीन शिवपुरी, अशोकनगर और गुना के सभी शासकीय और निजी कॉलेज रहेंगे। जल्द ही विवि में परीक्षाएं भी शुरू होंगी।