
गुना। खेजरा रोड पर दो मोटर साइकिल आमने-सामने से भिड़ गईं, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती जिदंगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। खास बात ये है कि डायल 100 के कर्मी हड़ताल पर थे, जिसकी वजह से मृतक और घायल के परिजन काफी देर तक इंतजार करते रहे, उनके न आने पर परिजन ऑटो में मृत और घायल को लेकर यहां आए।
डायल 100 के न आने पर घायल युवक काफी देर तक तडफ़ता रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंट थानांतर्गत खेजरा रोड पर रविवार को दोपहर के समय दो मोटर साइकिल आमने-सामने से आते-जाते समय भिड़ गईं। इससे मोटर साइकिल पर बैठे प्यारेलाल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 100 वहां नहीं पहुंची, इसके बाद निजी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
सीढ़ी से गिरकर बच्ची की मौत
उधर विनख्याई में रहने वाले अमर सिंह लोधा की 6 वर्षीय बेटी रिंकी बीते रोज घर के जीने से स्लिप होने की वजह से गिर गई थी, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
कंजर बदमाशों से चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद
गुना/धरनावदा। छह माह पूर्व चौड़ाखेड़ी रेलवे स्टेशन के पास स्थित क्वार्टरों में की गई लूटपाट का खुलासा हो गया है। इस वारदात में लिप्त रहे दो कंजर बदमाशों को धरनावदा थाना पुलिस ने गिर तार कर लिया है। इनके पास से रेलवे कर्मचारियों से लूटा गया मोबाइल फोन एवं चांदी की अंगूठी बरामद की है।
धरनावदा थाना प्रभारी नीरज बिरथरे के अनुसार रेलवे स्टेशन रूठियाई के बाहर से मोटर साइकिल चोरी की फिराक में घूम रहे दो कंजर बदमाश अनिल कंजर और कमल सिंह कंजर निवासी हुकुमा का डेरा भमावद थाना कुंभराज को पकड़ा।इनके कब्जे से राजगढ़ से चुराई गई बिना नम्बर की एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल को जब्त किया है।
बताया गया कि इन बदमाशों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि चौड़ाखेड़ी के पास रेलवे क्वार्टरों में हमने ही लूटपाट की थी। पुलिस ने इन बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी मसीह खान, एएसआई रामबल्लभ शर्मा, प्रधान आरक्षक सीताराम, गोपाल बाबू, दीपक त्रिपाठी आदि शामिल थे।
Published on:
02 Apr 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
