
Guna News: मध्यप्रदेश के गुना जिले का हनुमान टेकरी मंदिर गुना ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के हिंदुओं की आस्था का बड़ा केन्द्र है। हनुमान टेकरी मंदिर में चार साल पहले एक बड़ी चोरी हुई थी जिसका अब पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने भगवान के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। हैरानी की बात ये है कि चोरी का मास्टरमाइंड खुद हनुमान जी का भक्त है और रोजाना हनुमान टेकरी मंदिर में भगवान के दर्शन करने के लिए जाता था। वो बजरंग दल का सदस्य भी है।
गुना पुलिस ने हनुमान टेकरी मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड गणेश राम जायसवाल नाम का युवक है जो कि बजरंग दल का सदस्य भी है। गणेश घर के पैसे जुए में हार गया था। ये पैसा उसकी बीवी के इलाज के लिए था। पैसों की भरपाई के लिए उसने हनुमान टेकरी मंदिर में चोरी का प्लान अपने दोस्त अन्नू उर्फ अनिल मोर के साथ मिलकर बनाया। गणेश हनुमान जी का भक्त है और रोजाना दर्शन करने टेकरी पर जाता था इसलिए उसे मंदिर और दान पेटी के बारे में पूरी जानकारी थी।
यह भी पढ़ें- Indore Satta Market: दिग्विजय सिंह के आखिरी चुनाव को लेकर फलोदी के बाद इंदौर सट्टा बाजार की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
घर के पैसों की भरपाई करने के लिए गणेश मंदिर में चोरी का मन बना चुका था उसने दोस्त अनिल के साथ मिलकर 10-15 दिन तक मंदिर की रैकी की और चोरी का प्लान बनाया। फिर मनोज जोगी व मनोज चौरसिया नाम के दो साथियों को भी चोरी में शामिल किया। चोरी के बाद टेकरी प्रबंधन ने दान पेटी में करीब 50 हजार रुपए होना बताया था लेकिन आरोपियों ने पूछताछ में 3.10 हजार रूपए से अधिक नकद चुराना कबूल किया है और उनसे 1.13 लाख रुपये बरामद भी हुए हैं।
हनुमान टेकरी मंदिर में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर गुना पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है- गुना श्री हनुमान टेकरी मंदिर पर चोरी करने वाला चोर गणेश जयसवाल बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद का सदस्य निकला। गुना पुलिस को बधाई। जय सिया राम।"
यह भी पढ़ें- Phalodi Satta Market: फलोदी सट्टा बाजार का ताजा दावा, एमपी में भाजपा-कांग्रेस को मिल रही इतनी सीटें..
Published on:
28 May 2024 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
