8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वकीलों और न्यायाधीशों ने लगाया एक दूसरे को रंग, मनाई रंग-बिरंगी होली

न्यायालय प्रांगण में होली मिलन समारोह सम्पन्न...

2 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Mar 03, 2018

holi milan

गुना। हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा अनुसार विगत दिवस शुक्रवार को न्यायालय प्रांगण के बगीचा में गुना अधिवक्ता संघ दारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें न्यायाधीशों और वकीलो ने शिरकत की और एक दूसरे को रंग गुलाल तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव दत्ता सहित न्यायाधीश संजय गुप्ता, न्यायाधीश रूपम वेदी, न्यायाधीश - सीजेएम सुशीला वर्मा, न्यायाधीश जे बी एस राजपूत, न्यायाधीश श्रीमति शशिकांता वैश्य, न्यायाधीश के के मिश्रा, न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव सहित गुना अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वरुण सूद और एडवोकेट रेखा नामदेव ने संबोधित कर होली की शुभकामनाएं दी।

साथ ही कहा कि अनेकता में एकता ही भारतीय संस्कृति की विशेषता है इसी तारतम्य में हमारी भारत भूमि पर अनेकानेक त्यौहार मनाये जाते है। दक्षिण भारत मे लोहड़ी के रूप में ओर उत्तर भारत मे होली के रूप में होलिका दहन का पौराणिक महत्व तो है ही यह बुराई पर अच्छाई की विजय है।

आज के दिन बंधु-बांधव पुराने चले आ रहे बेर भाव को त्याग कर नए प्रेम का शिलान्यास करते है यानी कि होली का पर्व नए प्रेम की शुरुआत के साथ स्नेह और मिलन के साथ रंग विरंगे रंगे हुए जीवन की शुरुआत होती है। रंग गुलाल इसी का प्रतीक है।

हम रंग और गुलाल के माध्यम से अपने स्नेहीजन को प्रेम से सराबोर करते है। तो ह्दय के पट खुलते है और आंखों से नीर बरसते है बरसो से बिछड़ो का मिलन होता है।

इस प्रकार रंग और संगीत के बीच होली मिलन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर न्यायाधीशों, सीनियर अधिवक्ता, कर्मचारी, विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा उपस्थित रहे। यहां उन्होंने कहा कि हम रंग और गुलाल के माध्यम से अपने स्नेहीजन को प्रेम से सराबोर करते है। तो ह्दय के पट खुलते है और आंखों से नीर बरसते है बरसो से बिछड़ो का मिलन होता है। सभी उपस्थित जनों का आभार संघ के अध्यक्ष वरुण सूद ओर सचिव धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने माना।