22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादित बयान : कांग्रेस विधायक ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों को कहा जूते उठाने वाला, सिंधिया को बताया लापता

दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा जूते उठाने वाले मंत्रियों से कुछ नहीं होने वाला है...

2 min read
Google source verification
laxman_singh.jpg

गुना. अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। गुना में जयवर्धन सिंह द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर निकाली गई पदयात्रा के समापन अवसर पर लक्ष्मण सिंह ने विवादित बयान दिया जो मीडिया की सुर्खियां बन गया है। इस बार लक्ष्मण सिंह ने इशारों-इशारों में ही सिंधिया समर्थक मंत्रियों और ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया और सिंधिया समर्थक मंत्रियों को जूते उठाने वाला बता दिया।

ये भी पढ़ें- लक्ष्मण सिंह की किताब पर कमलनाथ बोले- दिग्विजय पर लिखी होती तो बेस्ट सेलर होती

लक्ष्मण सिंह के बिगड़े बोल..
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने इशारों-इशारों में कहा कि इन चमचों से और इन जूते उठाने वाले मंत्रियों से कुछ नहीं होने वाला है। जितने वोट से ये बेईमानी से जीते हैं, उतने ही वोटों से से हारने वाले हैं। हारने के बाद एक भी मंत्री नहीं बनेगा। लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि इन मंत्रियों का नेता तो लापता है। वो केंद्रीय मंत्री है, हेलीकॉप्टर खुद लेकर आ सकता था। लेकिन ग्वालियर-चंबल संभाग में आई बाढ़ का जायजा लेने के लिए भी नहीं आया। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ग्वालियर-चंबल संभाग में इनकी एक सीट नहीं आने देंगे।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में आपदा में भी सियासत, बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ी तस्वीरों की 'जंग'

कलेक्ट्रेट में दिया तीन घंटे धरना
जयवर्धन सिंह की पदयात्रा के समापन अवसर पर पहुंचे लक्ष्मण सिंह कलेक्टर के ज्ञापन न लेने आने पर भी भड़क गए और तीन घंटे तक कलेक्ट्रेट में ही धरना दिया। दो बार उनसे एडीएम ने आकर ज्ञापन लेने की बात भी कही लेकिन वो नहीं माने और जमकर भड़कते हुए कहा कि कलेक्टर को हमारा ज्ञापन लेने की फुर्सत नहीं है। अपना फोन बंद कर लिया है, लक्ष्मण सिंह ने कहा कि कलेक्टर कहें तो वो सीएम से बात कर लेते हैं और सीएम ही कलेक्टर को ज्ञापन लेने के लिए कलेक्टर को आर्डर दे देंगे।

देखें वीडियो- नदी की बाढ़ में देखते देखते बह गया मंदिर, LIVE VIDEO