29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकानें बंद होने से घरेलू सामान को तरसे लोग

कुंभराज में दो समुदाय में विवाद, होती रही पेट्रोलिंग, कलेक्टर-एसपी ने डाले रहे डेरा, तीन गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

May 13, 2018

sehore news, patrika, sehore patrika, patrika bhopal, mp, aadhar card, officers, cyber crime,

गुना/कुंभराज। कुंभराज में बीते रोज दो समुदाय में हुए विवाद के बाद आगजनी, तोडफ़ोड़, मारपीट जैसी घटनाएं हुईं। इसके बाद से वहां जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शांति बहाली के लिए जी-जान से प्रयास करते देखे गए। जिससे शनिवार को उक्त क्षेत्र में शांति बहाल देखी गई।


खास बात ये रही कि वहां माहौल कोई खराब न कर पाए, इस पर नजर रखने और शांति बहाली के लिए पूरी रात कलेक्टर बी. विजय दत्ता और एसपी निमिष अग्रवाल डेरा डाले रहे। विवाद और हंगामा होने के बाद वहां लगाई गई धारा 144 का असर शनिवार को भी देखा गया जब वहां का बाजार और दुकानें न खुलने से लोग घरेलू सामान लेने तक के लिए परेशान होते नजर आए। चाय की दुकान के बाद हुई छेडख़ानी आदि के आरोप में एक समुदाय के आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा कायम किया है।

इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों की शिकायत पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर दंगा भडक़ाने, हत्या का प्रयास, तोडफ़ोड़ आदि का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। दो समुदाय के लोगों में हुए विवाद की खबर मिलने पर भाजपा विधायक ममता मीणा पहुंचीं उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी ली और दोनों समुदाय के लोगों से शांति बनाने की अपील की। यहां के बुर्जुग बताते हैं कि कुंभराज का इतिहास रहा है कि यहां पूर्व सरपंच रामबल्ला कासट के समय विजयादशमी पर अकबर चाचा रावण बनाते थे। वहीं हिन्दू लोग मुर्हरम के जुलूस में साथ रहकर सहयोग करते हैं। यहां के लोगों की मांग है कि इस सारे घटनाक्रम की जांच होना चाहिए और दोनों समुदाय के लोगो में आपसी समन्वय वापस लौटना चाहिए।


नहीं खुलीं दुकानें, परेशान हुए लोग
कुंभराज में बीते रोज आगजनी, तोडफ़ोड़ आदि के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी, जिसका असर यह था लोग कार्रवाई के डर से अपने-अपने घरों से बहुत कम लोग निकले। इस घटना के बाद कुंभराज की अधिकतर दुकानें बंद रहीं, जिसकी वजह से लोग सुबह के समय दूध और सब्जी तक के लिए तरस गए और परेशान होते रहे।

दोनों पक्षों के खिलाफ हुई रिपोर्ट दर्ज
पुलिस ने बीते रोज एक महिला की शिकायत पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध छेडख़ानी आदि धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उधर एक धार्मिक स्थल के पुजारी की शिकायत पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 336, 3०7, 295 ए, 153 ए, 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 3 लोग गिरफ्तार किए।


कुंभराज में होती रही दिनभर पेट्रोलिंग
इस घटना के बाद कलेक्टर बी. विजय दत्ता और एसपी निमिष अग्रवाल वहां पहुंच गए थे। उन्होंने शांति की बहाली के लिए हर स्तर पर प्रयास किए। इसको लेकर समय-समय पर दिशा-निर्देश देते रहे। शनिवार को भी दिन में कई बार पेट्रोलिंग होती रही, जिससे लोगों में बना भय का वातावरण दूर होता दिखाई दिया। हालात अब सामान्य हो गए हैं।