7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2-लेन रोड ओवरब्रिज के निर्माण को मिल गई मंजूरी, होगा फायदा

MP News: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सतत महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Avantika Pandey

Oct 01, 2025

Guna-Gwalior rail section, Two lane road overbridge

Guna-Gwalior rail section Two lane road overbridge (फोटो सोर्स : सोशल मीडिया)

MP News: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सतत महत्वपूर्ण निर्माण कार्य को स्वीकृति मिल गई है। यह कार्य शिवपुरी में दो हिस्सों में विभाजित था, जिनमें से मध्यप्रदेश सरकार के अधीन भाग तीव्र गति से प्रगति कर रहा था, जबकि रेलवे से मंजूरी न मिलने के कारण दूसरा भाग लंबे समय से अटका हुआ था।

अन्य आधारभूत निर्माण कार्यों को भी मंजूरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने वेस्ट सेंट्रल रेलवे सीलिंग-अंब्रेला वर्क 2025-26 के अंतर्गत शिवपुरी-पोहरी मार्ग के पास गुना-ग्वालियर रेल खंड में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 59/सी के स्थान पर दो लेन रोड रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी के साथ साथ अन्य आधारभूत निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी है। यह निर्माण कार्य राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड के आपसी सहयोग से किया जाना था। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन सुनिश्चित करना है।

इस संबंध में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम जनमानस को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए पिछले साल नवंबर माह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को उक्त स्थान पर आरओबी निर्माण हेतु रेलवे से संबंधित कार्य को शीघ्र संपन्न करवाये जाने के लिए पत्र लिखा था। जिस पर रेल मंत्री ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार के साथ समन्वय बैठाकर इस कार्य को स्वीकृति प्रदान की है।

आमजन को मिलेगी सुविधा

निर्माण कार्य के पूर्ण होने से स्थानीय क्षेत्रवासियों को निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी और यातायात जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होंगी तथा गुना-ग्वालियर खंड के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। कार्य का डिजाइन एवं जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग (जीएडी) को राज्य सरकार के परामर्श से तैयार किया जाएगा। तदपुरांत अनुमोदन के बाद निविदा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

रेलवे एवं राज्य सरकार मिलकर उठा रहे है निर्माण कार्य का खर्च

इस कार्य योजना के अंतर्गत शिवपुरी-पोहरी मार्ग के पास गुना-ग्वालियर सेक्शन में लेवल क्रॉसिंग संख्या 59/सी के स्थान पर दो लेन रोड का रेलवे ओवरब्रिज और साथ में एक लेन के अंडरपास (एलएचएस) का निर्माण किया जाएगा। उक्त निर्माण कार्य के लिए रेलवे बोर्ड ने लगभग 5 लाख 70 हजार के आसपास की राशि स्वीकृत की है।