10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

एक दिन में तीन रूप बदलती है मड़ी माता, भक्तों की होती है मनोकामना पूरी

गुना जिले के म्याना कस्बे की मड़ी माता के भक्त दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं...।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Manish Geete

Mar 28, 2023

guna.png

गुना/म्याना। नवरात्रि के चलते मड़ी माता के मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां दूर-दूर से भक्त पहुंच रहे हैं। यहां आने वाले भक्त यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का भी आनंद लेते हैं। गुना जिले के म्याना कस्बे से दो किलोमीटर दूर है मड़ी माता का मंदिर।

नवरात्र के दौरान सुबह 6 बजे आरती में सैकड़ों भक्त शामिल होते हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में मड़ी माता की प्रतिमा दिन में तीन बार रूप बदलती है। इसे देखने के लिए दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। जिले के म्याना कस्बे में नगर से 2 किलोमीटर दूर मड़ी माताजी का अति प्राचीन मंदिर प्राकृतिक सुंदरता के बीच स्थित है। यहां वैसे तो बारह माह भीड़ रहती है, लेकिन नवरात्रि में भक्तों का तांता कुछ ज्यादा ही लगा रहता है।

मंदिर के पुजारी रवि शर्मा ने बताया कि पीढ़ियों से हमारा परिवार माताजी की पूजा करता आ रहा है। माताजी दिन में तीन रूप बदलती हैं, जो भक्त सच्चे मन माताजी से प्रार्थना करता है उसे माता के तीनों रूपों के दर्शन होते हैं।

श्री जगदंबिका सेवा एवं पर्यावरण समिति भी मंदिर के रखरखाव का विशेष ध्यान रखती है। जिसमें समस्त कस्बे वासियों का सहयोग रहता है। जिले की एकमात्र 51 फीट की शिखर इसी मंदिर पर बनी है, जो कि अपनी भव्यता को दर्शाती है। समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह गुर्जर ने बताया कि म्याना का नाम माताजी के नाम पर पड़ा है और यहां गणगौर तीज के अगले दिन भव्य मेला भरता है।

कभी शेर आया करता था इसी बावड़ी में पानी पीने

एक प्राचीन बावड़ी भी बिल्कुल मंदिर से लगी हुई है। जिसमें एक समय शेर पानी पीने आया करते थे। इसके अलावा पास ही एक प्राचीन गुफा है। कहा जाता है भदौरा रियासत के राजा यहां मां की पूजा करने उसी गुफा से होकर आते थे।