30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guna Plane crash : MP में प्लेन क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त हवाई पट्टी के पास हुआ हादसा, देखें वीडियो

PLANE CRASH लैडिंग के वक्त हवाई पट्टी की जगह पास में उतर गया प्लेन, पायलट चोटिल..

less than 1 minute read
Google source verification
plane_crash_guna

plane crash guna

MP NEWS मध्यप्रदेश से इस वक्त की बड़ी खबर है। मध्यप्रदेश के गुना में एक प्लेन क्रेश (plane crash) हुआ है। ये विमान एक ट्रेनी प्लेन (trainee plane) था जिसने सागर से उड़ान भरी थी। सागर (sagar) से उड़ान भरने के बाद अचानक विमान में तकनीकी खराबी आई। जिसके कारण प्लेन उड़ा रही लेडी पायलट ने गुना हवाई पट्टी पर लैंडिंग (landing) की अनुमति मांगी और लैंडिंग के दौरान ही प्लेन पट्टी के पास में उतर गया और क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होते ही हड़कंप मच गया और हवाई पट्टी पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी प्लेन के पास पहुंचे। प्लेन उड़ा रही ट्रेनी पायलट का नाम नेनसी मिश्रा है जिन्हें चोटें आई हैं जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

IMAGE CREDIT: plane crash guna


ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में ट्रेनी विमान क्रैश होने की घटना हुई है। करीब तीन साल पहले 27 मार्च 2021 को भी भोपाल के गांधी नगर इलाके में एक ट्रेनी विमान क्रैश हुआ था। तब उसमें सवार तीन पायलट भी घायल हुए थे। ये विमान भोपाल से गुना जा रहा था और तब भी तकनीकी समस्या के कारण एयरोसिटी के पास बिशनखेड़ी गांव के एक खेत में विमान क्रैश हो गया था।
देखें वीडियो- जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे बैठा रहा बाघ