
गुना। राष्ट्रपति बनकर गुना आए रामनाथ कोविन्द अपने बड़े भाई रामस्वरूप भारती से मिलने शनिवार को हनुमान कॉलोनी मिलने पहुंचे, तो वहां कॉलोनी की ओर से एक से मान कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें राष्ट्रपति को उनके बड़े भाई ने से मान स्वरूप शॉल ओड़ाई तो राष्ट्रपति ने भी अपने धर्म और मिले संस्कार का पालन कर बड़े भाई भारती के चरण स्पर्श किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह देखकर दोनों भाईयों की आंखें खुशी में नम हो गईं। भारती के घर में आज उत्सव जैसा माहौल था, क्यों कि वहां राष्ट्रपति की धर्मपत्नी, बेटा-बहू और उनकी बेटी वहां आए थे।
भारती की बेटी शकुन्तला जो बाहर रहती है, वह भी आई थी। उसने अपनी चाची व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की धर्मपत्नी सविता को शॉल ओड़ाई। जब इस मामले में भारती से पत्रिका ने चर्चा की तो उनका कहना था कि राष्ट्रपति के आने की तैयारियां मेरे घर में नहीं, आसपास रहने वालों के यहां काफी दिन से हो रही थी। राष्ट्रपति रविवार को दोपहर के समय उनके यहां आए। उनके स्वागत के लिए हनुमान कॉलोनी के सभी लोग उमड़ पड़े थे।
इससे पूर्व राष्ट्रपति की बेटी स्वाति, बेटा प्रशांत, बहू गौरी और उनके दो बच्चे अनन्या और आवी भी आए थे। राष्ट्रपति के लिए खाने की व्यवस्था सर्किट हाउस में की गई थी। नाती अनन्या और आवी को मैं देखकर काफी अभिभूत था, उनको मैंने गले लगाया और खिलाया भी। शासकीय सेवा से रिटायर्ड भारती बताते हैं कि जब हम सब लगभग एक घंटे एक साथ बैठे। इस तरह हम लोग लंबे समय बाद बैठे। राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता और मेरी बेटी शकुन्तला व राष्ट्रपति की बेटी स्वाति के बीच पुरानी यादें ताजा भी होती रहीं।
उनका कहना था कि हनुमान कॉलोनी में सीजेआई आरसी लाहोटी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का भी सम्मान किया गया। वे बताते हैं कि राष्ट्रपति के बेटे, बहू, धर्मपत्नी देर शाम चले गए। भारती का पुत्र करने बताता है कि हमारे घर में माहौल उत्सव की तरह था, उन लोगों के जाने के बाद घर सूना-सूना सा लग रहा है। उसने बताया कि आज हम लोगों का खाना आदर्श कॉलोनी में रहने वाली मामी के यहां था, जहां हम सभी लोग खाना खाने गए थे।
Published on:
30 Apr 2018 10:13 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
