21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैठे-बैठे 24 साल के युवक की हार्ट अटैक से मौत, इस जिले में 15 दिन में 375 केस आए

पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के कई जिलों में हार्ट अटैक के मामले बढ़ गए हैं...।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Manish Geete

Jan 17, 2023

attack.jpg

,,

गुना। शहर की नजूल कॉलोनी में एक युवक को उस समय हार्ट अटैक आ गया जब वह गिल्ली डंडा का मैच देख रहा था। यह हादसा शहर की फुलवारी कॉलोनी में मिलेनियम स्कूल के पीछे संक्रांति पर हुआ। मृतक के जीजाजी दीपक ने बताया कि ऋषि ओझा पुत्र महावीर ओझा उम्र 24 बाइक शोरूम पर काम करता था।

नजून कालोनी में उसका घर है। प्रतिदिन की तरह शाम 5 बजे अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। फुलवारी कॉलोनी में मिलेनियम स्कूल के पीछे मकर संक्रांति पर्व पर गिल्ली डंडा का मैच तीनों दोस्त देख रहे थे। ऋषि ओझा को अचानक चक्कर आया और वहीं गिर गया। उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिटी कोतवाली पुलिस ने युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। जिला अस्पताल में सोमवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम हुआ। बता दें कि इससे पहले दो और युवकों की मौत हार्ट अटैक से हो चुकी है। इनमें एक हनुमान कालोनी निवासी मधुर तिवारी तथा श्रीराम कालोनी निवासी युवक है। दोनों की ही उम्र 25 से कम थी।

ग्वालियर में सबसे ज्यादा केस

पिछले कुछ दिनों से ग्वालियर में 25 से 50 साल के व्यक्तियों के हार्ट अटैक के मामले बढ़े हैं। ग्वालियर जिले में पिछले 15 दिनों में 375 लोगों को हार्ट अटैक आने से चिंता और बढ़ गई है। इससे पहले सिटी सेंटर में रहने वाले 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आया। वह धूम्रपान भी नहीं करते हैं। तीन महीने पहले नौकरी लगी थी। हार्ट अटैक पड़ने पर समय पर अस्पताल पहुंच गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। समय पर इलाज मिलने से वह ठीक हो गए।

यह भी पढ़ेंः

15 दिन में 375 लोगों को आया हार्ट अटैक, अटैक के पहले दिखते हैं ऐसे लक्षण
हार्ट-अटैक से 5 लोगों ने दम तोड़ा, फ्लोर तक पर भर्ती मरीज, कड़ाके की ठंड ने बरपाया कहर
कम उम्र में क्यों बढ़ रहे हैं हार्टअटैक के मामले? यह है कारण