8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राखी खरीदने गई महिला लौटी नहीं, टुकड़ों में मिली लाश, कटर से काट-काट कर 3 बोरी में भर दिए अंग

MP Crime: मध्य प्रदेश के गुना का मामला, सिर, धड़ और कमर के नीचे का हिस्सा अलग-अलग बोरी में भरकर फेंका, A शेप टैंटू से पति और बेटे ने की महिला की पहचान

2 min read
Google source verification

गुना

image

Sanjana Kumar

Aug 14, 2024

Guna News

इनसेट महिला के हाथ में A शेप के टैंटू से हुई पहचान.

MP Crime murder in guna: गुना में एक महिला का शव बोरे में तीन टुकड़ों में मिला। शव की पहचान झूना बाई तंवर (40) के रूप में हुई है। महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि मां रविवार को राखी और अन्य सामान खरीदने के लिए बीनागंज गई थी। फिर नहीं लौटी।

वहीं मृतक महिला के हाथ में बने A निशान के टेंटू से परिजनों ने शव की पहचान की। गुना जिले में महिला की हत्या के इस सनसनीखेज मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या किसी पहचान वाले ने ही की है।

बताते चलें की हत्या के इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध झांसी का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी बरामद की है। हालांकि, पुलिस ने आधिकारिक रूप से फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। महिला पति शेरू सिंह और बेटे गोविंद सिंह के साथ सांडिल्य खेड़ी गांव में रहती थी। पति चाचौड़ा में चौकीदारी करता है।

कटर से किए बॉडी के टुकड़े-टुकड़े, बोरियों में भरकर फेंका

मध्य प्रदेश के गुना में चाचौड़ा बीनागंज के खातोली गांव में सोमवार दोपहर को बंद पड़ी सरकारी राशन दुकान के कैम्पस में महिला की लाश 3 टुकड़ों में मिली थी। सिर, धड़ और कमर के नीचे का हिस्सा अलग-अलग बोरियों में भरकर उन्हें बंद कर दिया गया था। दो बोरियां प्लास्टिक की और एक जूट की थी। इन पर मक्खियां भिनभिना रही थीं। बदबू भी आ रही थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

कहीं और किया कत्ल, यहां फेंकी है लाश

पुलिस ने बोरियां खोलीं तो अंदर से शरीर के टुकड़े मिले। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और की गई है, जबकि शव यहां ठिकाने लगाया गया है। एसडीओपी दिव्या राजावत ने बताया, शव के टुकड़े कटर से किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ग्वालियर से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है।

महिला के पति ने ठेकेदार से कहा था 'पत्नी लापता है'

महिला के बेटे गोविंद ने बताया कि मां मजदूरी करने बीनागंज जाती थीं। कई बार ऐसा हुआ कि वह एक-दो दिन तक घर वापस नहीं आती थीं। रविवार सुबह वह राखी का सामान लेने जाने का कहकर घर से निकली थी। इस बार दो दिन तक घर नहीं लौटी।

हाथ पर बने A शेप के टैटू ने खोला राज

मंगलवार को पिता ने एक ठेकेदार से पत्नी के लापता होने की बात कही थी। ठेकेदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। तब पता चला कि एक महिला की डेड बॉडी मिली है। इसके बाद पति और बेटा अस्पताल पहुंचे। शव के हाथ पर बने A शैप के टैटू से पति ने उसे पहचान लिया।

ये भी पढ़ें: मासूम बच्चों की कलेक्टर से गुहार, बोले- 'हमारे टीचर खाना नहीं देते, चरित्रहीन कहते हैं', Watch Video

ये भी पढ़ें: दुनिया भर में फेमस हैं यहां की सड़ियां, डिजाइन ऐसे कि इन्हें खरीदे बिना नहीं रह पाएंगी