31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घूंघट और बुर्के में हो सकती है परेशानी, जानिए कैसे …

घूंघट या बुर्के की आड़ में फर्जी वोट डालना अब आसान नहीं होगा। निर्वाचन आयोग ने इस बार थोड़ी भी गुंजाइश खत्म कर दी है। मतदान केन्द्र पर तैनात महिला कर्मचारी घूंघट हटाकर चेहरा देखेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

गुरुग्राम. घूंघट या फिर बुर्के में फर्जी मतदान होने की शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस पर शिंकजा कस दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जो मतदान से पूर्व महिला का घूंघट या बुर्का उठाकर उनका चेहरा देखने के साथ-साथ आइडी प्रूफ भी देखेंगी। बताया जा रहा है कि घूंघट या बुर्का में कोई भी महिला फर्जी मतदान न कर सके इसके लिए इस बार यह कदम उठाया गया है।

निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण

हरियाणा में 25 लाख युवाओं को यूं मिलेगा रोजगार, हो जाएगी बल्ले बल्ले


विधानसभा फिरोजपुर झिरका के 242 मतदान केंद्रों पर तैनात रहने वाली महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी एवं एड़ीसी विवेक पदम सिंह (एससीएस) ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी महिलाओं को बताया कि मतदान केंद्र पर घूंघट या बुर्का मे आने वाली महिलाओं की आइडी की जांच करनी है। घूंघट या बुर्का हटाकर प्रत्येक महिला मतदाता की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही ये महिला कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने वाली महिला की उंगली पर स्याही लगी है या नहीं इन सभी बातों की जांच करेंगी।

242 महिला कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

पुलिस और तस्करों की सिरसा में जबरदस्त मुठभेड़, एक की मौत, चार सिपाही जख्मी


घूंघट या बुर्के में कोई भी महिला फर्जी मतदान न करे, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर एक महिला कर्मचारी तैनात होगी जो इनकी जांच करेगी। इन महिलाओं को बीड़ीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है।
विवेक पदम सिंह, निर्वाचन अधिकारी फिरोजपुर झिरका एवं एड़ीसी जिला नूंह

अमृतसर में अंकुरित हो गया था सत्याग्रह आन्दोलन
हरियाणा में चुनावी घोषणा पत्र जारी, पढ़ें किसने क्या कहा..
हरियाणा की अधिक खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...
पंजाब की अधिक खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें...