
गुरुग्राम. घूंघट या फिर बुर्के में फर्जी मतदान होने की शिकायतें मिलने के बाद चुनाव आयोग ने इस पर शिंकजा कस दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक महिला कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है। जो मतदान से पूर्व महिला का घूंघट या बुर्का उठाकर उनका चेहरा देखने के साथ-साथ आइडी प्रूफ भी देखेंगी। बताया जा रहा है कि घूंघट या बुर्का में कोई भी महिला फर्जी मतदान न कर सके इसके लिए इस बार यह कदम उठाया गया है।
निर्वाचन अधिकारी ने दिया प्रशिक्षण
विधानसभा फिरोजपुर झिरका के 242 मतदान केंद्रों पर तैनात रहने वाली महिलाओं को निर्वाचन अधिकारी एवं एड़ीसी विवेक पदम सिंह (एससीएस) ने प्रशिक्षण दिया। उन्होंने सभी महिलाओं को बताया कि मतदान केंद्र पर घूंघट या बुर्का मे आने वाली महिलाओं की आइडी की जांच करनी है। घूंघट या बुर्का हटाकर प्रत्येक महिला मतदाता की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही ये महिला कर्मचारी अपने-अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने वाली महिला की उंगली पर स्याही लगी है या नहीं इन सभी बातों की जांच करेंगी।
242 महिला कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
घूंघट या बुर्के में कोई भी महिला फर्जी मतदान न करे, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर एक महिला कर्मचारी तैनात होगी जो इनकी जांच करेगी। इन महिलाओं को बीड़ीपीओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया है।
विवेक पदम सिंह, निर्वाचन अधिकारी फिरोजपुर झिरका एवं एड़ीसी जिला नूंह
Published on:
16 Oct 2019 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगुडगाँव
हरियाणा
ट्रेंडिंग
