18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CAB Bill: असम में क्यों हो रहा है जमकर विरोध?…पूर्वोत्तर रहने वाला है बंद!

CAB Bill: वैसे तो पूर्वोत्तर के सभी राज्य इस बिल का विरोध कर रहे है पर सबसे ज्यादा आक्रोश (Protest Against Cab In Assam) असम (Citizenship Amendment Bill 2019) में देखने को (What Is CAB) मिल रहा है...

2 min read
Google source verification
CAB Bill: असम में क्यों हो रहा है जमकर विरोध?...पूर्वोत्तर रहने वाला है बंद!

CAB Bill: असम में क्यों हो रहा है जमकर विरोध?...पूर्वोत्तर रहने वाला है बंद!

(गुवाहाटी,राजीव कुमार): प्रस्तावित नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) के खिलाफ असम में आंदोलन तेज हो रहा है। सोमवार को जनगोष्ठियों के 12 घंटे के असम बंद का ऊपरी असम में व्यापक प्रभाव पड़ा। हिंसा की छिटपुट घटनाएं भी सामने आई। प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया, सड़क जाम करने से यातायात भी प्रभावित हुआ।

प्रदर्शनकारियों के नारों से बदरंग हुई दीवारें...

असम सचिवालय के बाहर अखिल असम छात्र संघ (आसू) के सदस्यों ने लोकसभा में विधेयक के पेश होने के दौरान काले झंडे लेकर विरोध जताया। असम सरकार जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 दिसंबर के दौरे को लेकर गुवाहाटी को दुल्हन के रुप में सजाया जा रहा है तो आंदोलनकारी रंग से सुंदर की गई दीवारों पर नारे लिखकर इन्हें गंदा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:राम रहीम से मिलने तोहफा लेकर पहुंची हनीप्रीत, छोटी सी मुलाकात के दौरान हुई भावुक


मंगलवार को नार्थ ईस्ट स्टूडेंटस आर्गेनाइजेशन (नेसो) ने पूर्वोत्तर बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी गई। विधेयक के पारित होने के बाद से विरोध और तेज होने के आसार है।

यह भी पढ़ें:गैंगस्टरों से संबंध रखने वाले नेताओं की बढ़ सकती है मुश्किल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

कैब का विरोध असम में क्यों

छह साल चले असम आंदोलन का पटाक्षेप 1985 में असम समझौते के साथ हुआ। इसमें तय हुआ कि विदेशी लोगों के लिए रहने का कट ऑफ 24 मार्च 1971 होगा। सभी ने इसे स्वीकारा।अब भाजपानीत केंद्रीय सरकार कैब में संशोधन के जरिए दिसंबर 2014 तक आए हिंदू बांग्लादेशियों को नागरिकता देने जा रही है। इसका ही विरोध हो रहा है। संगठन कह रहे हैं कि जब हमने 1971 तक के विदेशियों को स्वीकार कर लिया तो और क्यों करें। इससे हमारा अस्तित्व संकट में आ जाएगा। साथ ही 855 शहीदों के बाद हुए असम समझौते का कोई औचित्य ही नहीं रहेगा। कट ऑफ में धर्म के आधार पर नागरिकता की बात नहीं थी लेकिन भाजपा हिंदू बांग्लादेशियों को ही दे रही है। हिंदू बांग्लादेशी मूलतः बांग्लाभाषी है। इसलिए असमिया लोगों को लगता है कि इससे उनकी भाषा-संस्कृति को खतरा पैदा होगा।


असम की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें:मरने पर मिलते करोड़ों रुपए, खुद की जगह दूसरे को जलाया, पुलिस ने यूं खोला राज