
PM Modi नहीं करेंगे Khelo India Youth Games का उद्घाटन, CAA विरोध के कारण रद्द हुआ असम दौरा
(गुवाहाटी,राजीव कुमार): असम में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ अहिंसक आंदोलन अब भी जारी है। भाजपा के नेता, मंत्री विधायक जहां भी जा रहे हैं उन्हें विरोध स्वरूप काले झंडे दिखाए जा रहे है। गुवाहाटी में 10 जनवरी से 22 जनवरी तक खेलो इंडिया का तीसरा संस्करण आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धाटन करने आने वाले थे। लेकिन अखिल असम छात्र संघ(आसू), असम जातीयतावादी छात्र परिषद (अजायुछाप) समेत आंदोलन कर रहे विभिन्न संगठनों ने प्रधानमंत्री के आने से विरोध करने का फैसला किया था। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असम दौरा रद्द करना पड़ा है।
खेलो इंडिया गेम्स के सीईओ अविनाश जोशी ने कहा है कि हमने प्रधानमंत्री मोदी को उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया था, अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला। लेकिन अनौपचारिक तरीके से हमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नहीं आ पाएंगे।
पहले भी रद्द हुए कई कार्यक्रम...
मालूम हो कि सीएए के विरोध में हुए हिंसक हमलों के बाद गुवाहाटी में 15 से 17 दिसंबर के बीच होने वाली भारत-जापान समिट भी रद्द करनी पड़ी थी। इसके कारण प्रधानमंत्री मोदी और शिंजो आबे की मुलाकात भी टल गई थी। उधर एनआरसी और सीएए को लेकर बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन और गृह मंत्री असदुज्जमान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।
अब सीएम करेंगे उद्घाटन...
अब खेलो इंडिया का उद्घाटन असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल करेंगे और उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू रहेंगे। आंदोलनरत संगठनों ने कहा कि आंदोलन के साथ खेल चलते रहेंगे। वे खेलों में विघ्न नहीं डालेंगे। खेलो इंडिया में भाग लेने के लिए देश भर के विभिन्न हिस्सों से दस हजार लोग जुटे हैं। सरकार ने इनके लिए सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हैं।
Updated on:
09 Jan 2020 08:24 am
Published on:
08 Jan 2020 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगुवाहाटी
असम
ट्रेंडिंग
