
ग्वालियर. ग्वालियर में एक 10वीं के छात्र के पेट की जांच करने के बाद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। हैरानी की वजह छात्र के पेट में एक दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा नुकीली कीलें होना था। डॉक्टर्स ने ढ़ाई घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद छात्र के पेट से 27 नुकीली कीलें निकाली हैं दो 3-3 इंच लंबी हैं। डॉक्टर्स ने बताया कि 25 कीलें छात्र के आमाशय और 2 कीलें छोटी आंत से निकाली गई हैं। कीलें खाने के बाद भी छात्र के जिंदा रहने पर डॉक्टर भी हैरान हैं।
पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल लाए थे परिजन
मुरार के आर्यनगर के रहने वाले 17 साल के धनंजय कुमार को पेट दर्द और पेट फूलने पर परिजन माहेश्वरी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में जब डॉक्टर्स ने धनंजय के पेट दर्द का पता करने के लिए अल्ट्रा साउंड कराया तो जो नजर आया उसे देखकर डॉक्टर हैरान रह गए। छात्र धनंजय के पेट में कई नुकीली कीलें नजर आईं। पेट में कीलें दिखने के बाद डॉक्टर्स ने जल्द से जल्द छात्र का ऑपरेशन करने का फैसला लिया और करीब ढ़ाई घंटे के जटिल ऑपरेशन के दौरान उसके पेट 3-3 इंच की 27 नुकीली कीलें निकालीं। हॉस्पिटल की सीनियर सर्जन डॉक्टर वीरेन्द्र माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र का ऑपरेशन सामान्य नहीं था। दो कीलें छात्र की छोटी आंत में पहुंच चुकी थीं और छोटी आंत को डैमेज कर रही थीं। उन्होंने बताया छात्र धनंजय के पेट से कुल 27 कीलें निकाली गई हैं जिनमें से 25 आमाशय और 2 छोटी आंत से निकाली गई हैं।
परिजन का अजीब तर्क
ऑपरेशन के बाद छात्र धनंजय की स्थिति खतरे से बाहर है। धनंजय नुकीली कीलें कैसे खा गया ये सवाल अब भी अनसुलझा है। वहीं परिजन जो तर्क दे रहे हैं उस पर यकीन करना मुश्किल है। परिजन का कहना है कि रात को खाना खाते वक्त लाइट चली गई थी और इसी दौरान धनंजय नुकीली कीलें खा गया। परिजन की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है क्योंकि मुंह में एक कंकड़ आने पर भी इंसान उसे नहीं खा पाता तो फिर भला 3-3 इंच की कीलों को धनंजय कैसे खा सकता है।
देखें वीडियो- बड़ा रेल हादसा टला , इंजन सहित दो डिब्बे पटरी से उतरे
Published on:
07 Dec 2021 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
