30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिवर्सिटी में ABVP की ‘गुंडागर्दी’ : कॉलेज छात्राओं को पीटा, तनाव के हालात

जीवाजी विश्वविद्यालय में ABVP छात्रों ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपने आई अलग-अलग कॉलेजों छात्राओं को रोक लिया, बात न मानने पर की गई मारपीट।

2 min read
Google source verification
Jiwaji University ABVP Students

यूनिवर्सिटी में ABVP की 'गुंडागर्दी' : कॉलेज छात्राओं को पीटा, तनाव के हालात

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित जीवाजी यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा अन्य कॉलेज की छात्राओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, मारपीट का शिकार छात्राएं अलग अलग कॉलेजों से जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन को ज्ञापन देने आईं थीं, जिन्हें एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने न सिर्फ ज्ञापन देने से रोका, बल्कि उनका विरोध करने वाली छात्राओं के साथ मारपीट भी की है।

छात्रों के दोने दलों के बीच ज्ञापन न सौंपने को लेकर शुरु हुए विवाद में एबीवीपी के छात्र केआरजी, वीआरजी और साइंस कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में अन्य कॉलेजों की कई छात्राएं घायल हुई हैं। घटना के बाद काफी देर तक विश्वविद्यालय में तनाव के हालात बन गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम में महिलाओं के साथ मारपीट, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से पीटा, 10 महिलाएं घायल


पीड़ित छात्रा का आरोप

केआरजी कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही एक छात्रा का कहना है कि, वो यहां अपने साथियों के साथ परीक्षा और रिजल्ट को लेकर ज्ञापन देने आई थी। यहां सिर्फ उन्हीं के कॉलेज के छात्र-छात्राएं ही ज्ञापन लेकर नहीं आए थे, बल्कि अन्य कॉलेजों से भी छात्र अपनी शिकायत लेकर यहां पहुंचे थे। छात्रा ने बताया कि, हंगामा उस समय हुआ जब सभी छात्र रजिस्ट्रार और कुलपति का गैलरी में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मौके पर एबीवीपी की छात्रा मान्यता साहू अपने साथ अन्य छात्रों को लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने ज्ञापन देने आए छात्रों को अपने साथ चलने के लिए कहा। लेकिन, रजिस्ट्रार और कुलपति का इंतजार कर रहे छात्रों ने उनके साथ जाने से इंकार कर दिया। इसी बात पर भड़कते हुए उन्होंने विवाद शुरु कर दिया।


मारपीट में बेहोश हुई छात्रा- अस्पताल भेजा गया

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि, उनके बीच जमकर मारपीट शुरु हो गई। केआरजी कॉलेज की छात्रा स्वाति का आरोप है कि, एबीवीपी के छात्रों ने उनके साथ मारपीट की है। स्वाति ने बताया कि, उनकी एक कॉलेज फ्रेंड मारपीट में बेहौश हो गई थी, जिसे अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।


'...तो होगी वैधानिक कारर्वाई'

पुलिस का कहना है कि, मामला सामने आने के बाद मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाइश देते हुए शांत करा दिया है। मामले में हंगामा करने वाले कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। पुलिस का कहना है कि, फिलहाल दोनों पक्षों के ज्ञापन हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से शिकायती आवेदन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि, अगर किसी तरह की शिकायत सामने आती है तो यूनिवर्सिटी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader