सीहोरPublished: Jul 05, 2023 07:18:06 pm
Faiz Mubarak
कुबेरेश्वर धाम के पास प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने टीका लगाने वाली महिलाओं को बेरहमी से पीटा है। हमले में 10 महिलाएं घायल हुई हैं। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम के आसपास स्थित प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों और मंदिर के गेट के बाहर श्रद्धालुओं को टीका लगाने वाली महिलाओं के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ा कि, दुकानदारों ने लाठी-डंडों से हमला करते हुए करीब 10 महिलाओं को बुरी तरह घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि, महिलाओं के साथ हुई मारपीट की घटना मंगलवार दोपहर की है। वहीं, पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर देर रात मंडी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।