
ग्वालियर. ग्वालियर में शादी के बाद से ही एक नवविवाहिता पति की हैवानियत का शिकार हो रही थी। शादी के करीब एक साल बाद अब नवविवाहिता का सब्र टूट चुका है और उसने पुलिस में पति की हैवानियत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि पति उसके साथ शादी की पहली रात से ही अननेचुरल तरीके से संबंध बनाता था और जब वो विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था। कुछ दिन पहले जब उसके माता-पिता को इस बात का पता चला तो वो पति को समझाने के लिए घर पर आए लेकिन पति व सास-ससुर ने माता-पिता के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
शादी की पहली रात से ही हैवानियत
कंपू थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की नवविवाहिता शिवानी (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए पति के जुल्मों की जो दास्तां बताई वो दिलदहला देने वाली है। शिवानी ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी शादी साल 2021 में हुई थी। शादी के बाद पहली रात से ही पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता है। कई बार उसने पति को समझाने की कोशिश की लेकिन पति अपनी हरकतों से बाज नहीं आया उलटा विरोध करने पर उसके साथ ही मारपीट करने लगा। पति की हरकतों से तंग आकर उसने अपने सास-ससुर को पति की हरकतों के बारे में बताया लेकिन उन्होंने ये भी कहकर बेटे का साथ दिया कि पति-पत्नी के बीच ये सब तो चलता है। कुछ दिन पहले जब शिवानी के माता-पिता को बेटी के साथ ससुराल में बुरा बर्ताव होने के बारे में पता चला तो वो समझाइश देने उसकी ससुराल पहुंचे लेकिन आरोपी पति व सास-ससुर ने उनके साथ भी मारपीट की और घर से भगा दिया।
दो दिन पहले भी गलत तरीके से संबंध बनाने की कोशिश की
शिवानी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले 27 सितंबर को भी पति ने उसके साथ गलत तरीके से संबंध बनाने की कोशिश की और ब उसने विरोध किया तो मारपीट की। जिससे उसके सब्र का बांध टूट गया और अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Sept 2022 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
