28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दून कॉलेज में परवान चढ़ा प्यार, ब्रेकअप के बाद Ex-Boyfriend कर रहा था बदनाम

फर्जी आईडी बनाकर लड़की के अश्लील फोटो कर दिए थे वायरल...दिल्ली से पकड़ाया आरोपी...

2 min read
Google source verification
ex_boyfriend.jpg

ग्वालियर. ग्वालियर में रहने वाली एक युवती के अश्लील फोटो और वीडियो फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को आखिरकार ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती का Ex-Boyfriend है जिसे दिल्ली से पकड़ा गया है। करीब डेढ़ महीने पहले ही युवती ने क्राइम ब्रांच में खुद के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल होने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक और युवती दोनों ही दून कॉलेज में पढ़ते थे और पढ़ाई के दौरान उन पर लव अफेयर था लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और ब्रेकअप के बाद ही एक्स बॉयफ्रेंड ने युवती को बदनाम करना शुरु कर दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल की अश्लील तस्वीरें
दून कॉलेज से पासआउट एक युवती ग्वालियर में ही रहकर जॉब करती है। युवती ने करीब डेढ़ महीने पहले ग्वालियर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कोई शख्स फर्जी आईडी बनाकर उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा है। पुलिस ने युवती की शिकायत को गंभीरता से लिया और मामले की जांच में जुट गई। टेक्निकल क्लू के आधार पर ग्वालियर साइबर क्राइम की टीम ने आरोपी की पहचान और उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली। लोकेशन दिल्ली थी तो पुलिस की टीम ग्वालियर से दिल्ली पहुंची और 2 दिन की मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़कर ग्वालियर लाई।

यह भी पढ़ें- फेसबुक फ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, वो छोटी बहन व सहेली को भी साथ ले आई

Ex-Boyfriend की अश्लील हरकत
पुलिस जब आरोपी को पकड़कर ग्वालियर लेकर पहुंची तो पता चला कि आरोपी का नाम अमन राय है जो युवती के साथ ही दून कॉलेज में पढ़ता था और पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच लव अफेयर था। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था और युवती अपने घर ग्वालियर वापस आ गई थी और यहीं पर जॉब करने लगी थी वहीं आरोपी युवक दिल्ली चला गया था और वहीं पर नौकरी कर रहा था। ब्रेकअप के बाद आरोपी अमन ने युवती को बदनाम करने के लिए एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी और उसी के जरिए युवती के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर रहा था।

यह भी पढ़ें- क्या आपने देखी है फिल्मी गाने के जरिए राम को रिझाने वाली मॉर्डन सूर्पनखा, देखें वीडियो


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग