30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली – जबलपुर के बाद ग्वालियर में कार का कहर : बेकाबू कार ने बाइक और मोपेड सवार को 50 फीट रौंदा, देखें CCTV

- दिल दहला देने वाला हादसा- तेज रफ्तार कार ने बाइक और मोपेड सवार रौंदा- दिल्ली - जबलपुर के बाद ग्वालियर में कार का कहर- दोनों को 50 फीट घसीटते हुए ले गई कार- दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद

less than 1 minute read
Google source verification
News

दिल्ली - जबलपुर के बाद ग्वालियर में कार का कहर : बेकाबू कार ने बाइक और मोपेड सवार को 50 फीट रौंदा, देखें CCTV

देश की राजधानी दिल्ली की तरह मध्य प्रदेश में भी रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ल रहा है। यहां जबलपुर के बाद अब प्रदेश के ग्वालियर शहर में सड़क पर बेलगाम दौड़ती एक बेकाबू कार ने एक बाइक और मोपेड सवार को न सिर्फ जोरदार टक्कर मारी, बल्कि उसे दूर तक घसीटते हुए ले गई। आपको बता दें कि, अचानक हुई इस घटना ने एकाएक इलाके में हड़कंप मचा दिया।

शहर में एक दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बाइक और स्कूटी सवार को न सिर्फ पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, बल्कि दोनों को लगभग 50 फीट तक घसीटते हुए भी ले गई। इस हादसे में दोनों वाहन सवारों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हैरान कर देने वाली घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे देखकर हादसे की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, एक के बाद एक 3 घर जलकर खाक, हैरान कर देगा वीडियो


हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

जानकारी के अनुसार, ये भीषण हादसा शहर के इंदरगंज थाना इलाके के जयेंद्र गंज स्थित राजीव प्लाजा के सामने की है। हादसे में बाइक सवार दीपक बाथम और स्कूटी सवार देवेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों के ही शरीर पर गंभीर चोट आई है। हादसे का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल, दोनों पीड़ितों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- गंभीर घायल की जान बचाकर मध्य प्रदेश के 12 लोग बने 'नेक', सरकार करेगी सम्मान