
Air pollution
Air pollution: दिल्ली से आई हवा से ग्वालियर में हवा की गुणवत्ता का स्तर (एक्यूआई) 350 पर पहुंच गया। सबसे अधिक सिटी सेंटर क्षेत्र की हवा खराब रही। दूसरे दिन मंगलवार को भी वायु प्रदूषण में कोई कमी नहीं देखी गई। यहां एक्यूआई अभी भी 361 पर बना हुआ है। वहीं डीडी नगर की हवा में पहले से सुधार आया है लेकिन यह अब भी एक्यूआई 254 के खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
सिटी सेंटर क्षेत्र में काफी संख्या में हरे-भरे पेड़ पौधे लगे होने के बाद भी सिटी सेंटर एरिया में प्रदूषण का बढ़ना काफी चिंताजनक है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सिटी सेंटर एरिया में जीवाजी विवि में भले ही काफी हरे-भरे पेड़ पौधे लगे हुए हैं, लेकिन सबसे अधिक निर्माण कार्य पूर्व विधानसभा क्षेत्र के साथ सिटी सेंटर एरिया में ही हो रहा है, इसलिए वहां पर हवा सही ढंग से नहीं घुल पा रही है। इसके चलते वहां पर प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है।
दिल्ली में अभी प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ा हुआ है। दिल्ली से आई हवा से ग्वालियर की हवा भी दूषित हो गई है और एक्यूआई 300 के पार चल रहा है। सिटी सेंटर एरिया में भले ही विवि में हरे भरे पेड़ लगे हुए है, लेकिन सबसे अधिक निर्माण कार्य सिटी सेंटर में ही हो रहे है। डीडी नगर एरिया ओपन होने से हवा आसानी से घुल रही है इसलिए वहा पर प्रदूषण में सुधार दिखाई दे रहा है।- प्रो. अनीश पांडेय, पर्यावरणविद
बीते दिन भी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ईवीएन अलर्ट एप पर एक्यूआई 300 के पार ही रहा। इसमें डीडी नगर में 301, महाराज बाडा में 318 और सिटी सेंटर 351 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि फूलबाग की मशीन बीते 15 दिन से बंद पड़ी हुई है। वहीं समीर एप पर ग्वालियर का एक्यूआई 297 दर्ज किया गया और सिटी सेंटर 332, डीडी नगर 254 व महाराज बाड़ा 305 दर्ज किया गया।
महाराज बाड़ा : एक्यूआई 318,पीएम 10-359, पीएम 2.5-144.02
सिटी सेंटर : एक्यूआई 351,पीएम 10-298, पीएम 2.5-183.05
डीडी नगर : एक्यूआई 302,पीएम 10-257, पीएम 2.5-122.26
Published on:
20 Nov 2024 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
