28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की जगह ले सकते हैं आशुतोष राणा, अपनी आवाज में सुनाएंगे इतिहास

लाइट एंड साउंड शो में नई आवाजः अमिताभ बच्चन की जगह आशुतोष राणा और कबीर बेदी की आवाज लेने की तैयारी...।

2 min read
Google source verification
ashu.png

आशुतोष राणा।

ग्वालियर। पर्यटकों का इंतजार अब थमने को है। क्योंकि फरवरी से उन्हें लाइट एंड साउंड शो देखने को मिलेगा। इसका 90 परसेंट टेक्निकल काम पूरा हो चुका है। कंट्रोल रूम तैयार है। मूविंग लाइट और साउंड बॉक्स लग चुके हैं।

वॉइस रिकॉर्डिंग के बाद कंटेंट और ग्राफिक का काम शुरू होगा। सूत्रों के अनुसार इस बार नई आवाज में ग्वालियर का इतिहास नजर आएगा। इसके साथ ही मानसिंह पैलेस डिजिटल लाइटिंग से दमकेगा और शो के दौरान कुछ विजुअल भी नजर आएंगे। उल्लेखनीय है कि लाइट एंड साउंड शो लगभग एक साल से बंद है।

45 मिनट का रहता है शो, बढ़ सकता है टिकट

विंटर और समर में लाइट एंड साउंड शो की टाइमिंग में अंतर रहता था। विंटर में हिंदी शो शाम 7.30 बजे और इंग्लिश शो 8.30 बजे शुरू होता था। इसी प्रकार समर में हिंदी शो 6.30 बजे और इंग्लिश शो 7.30 बजे से होता था। जो 45 मिनट का होता था। अधिकारियों के अनुसार टाइमिंग यही रखी जाएगी, लेकिन टिकट बढ़ाया जाएगा। अभी यह टिकट इंडियन के लिए 140 रुपए और फॉरेनर के लिए 340 रुपए रहता था।

यह भी पढ़ेंः

महल से पैदल घूमने निकली सिंधिया राजघराने की बहू, लोगों के साथ ली सेल्फी
महाआर्यमन सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी, क्रिकेट एसोसिएशन में भी बढ़ेगा दखल

आशुतोष राणा और कबीर बेदी की सुनाई दे सकती है आवाज

सूत्रों की माने तो लाइट एंड साउंड के हिंदी शो में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की जगह बॉलीवुड स्टार आशुतोष राणा (ashutosh rana), मकरंद देशपांडे, आशीष विद्यार्थी व इंग्लिश शो में कबीर बेदी की आवाज सुनाई दे सकती है। इन नामों के प्रपोजल जा चुके हैं। इनमें से एक-एक नाम फाइनल होंगे। अब ऑडियो की जगह की प्रोजेक्टर के माध्यम से हिस्ट्री बताई जाएगी, जिसमें कुछ दृश्य भी पर्यटक देख पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः

आशुतोष राणा ने सुनाए शरारत के किस्से, कॉलेज के दिनों को याद किया
आशुतोष राणा समेत देश के दिग्गज कवियों की मौजूदगी में 'अहसास' का विमोचन

बच्चन की आवाज को डिजिटल करने में आ रही थी दिक्कत

लाइट एंड साउंड शो में 45-45 मिनट के दो शो हिंदी और इंग्लिश में होते थे। इनमें आवाज अमिताभ बच्चन की रहती थी। उनकी आवाज मैग्नेटिक साउंड में थी। आवाज को डिजिटल मोड में लेने पर टेक्निकल प्रॉब्लम आ रही थी, जिस कारण से इसे नया तैयार किया जा रहा है। अब पर्यटकों को कुछ नया देने के लिए कैरेक्टर में बदलाव किया जा रहा है।

नए कलेवर में इतिहास

लाइट एंड साउंड शो का काम लगभग पूरा है। फरवरी में शुरू करने का प्लान है। तैयारियां चल रही हैं। अब पर्यटकों को नए कलेवर में ग्वालियर का इतिहास देखने और सुनने को मिलेगा।

-जितेन्द्र भारद्वाज, प्रोजेक्ट इंजीनियर, लाइट एंड साउंड शो


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग