
mp election news
MP Assembly Election 2023 : ग्वालियर-चंबल संभाग में आधी आबादी को टिकट देने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पीछे ही रही है। दोनों ही पार्टी की महिला वोटरों पर नजर है, लेकिन टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने से कतरा रहे हैं। 1977 से दोनों प्रमुख पार्टियों पर नजर डाले तो ग्वालियर चंबल अंचल की 27 सीटों में सिर्फ कुछ 17 सीटों में महिला का खाता भी नहीं खुला है। जबकि कुछ ऐसी सीटें है जिन पर एक से ज्यादा बार महिला प्रत्याशी हो उतारा है और उन्होंने जीत भी हासिल की है। जबकि 1957 से देखे तो 147 महिला प्रत्याशी राजनीतिक दलों सहित निर्दलीय रूप से चुनाव मैदान में उतरीं, लेकिन सिर्फ 20 ही चुनाव जीत सकीं। सन् 1967 के चुनाव में राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने भारतीय जनसंघ के टिकट पर करैरा से मैदान में उतरी थीं और संभाग में इकलौती जीत हासिल की थी।
1977 से ग्वालियर-चंबल की इन विधानसभा सीटों पर भाजपा और कांग्रेस ने किसी महिला को टिकट नहीं दिया। इनमें श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, अबांह, अटेर, लहार, मेहगांव, ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर, भितरवार, सेवढ़ा, पोहरी, पिछोर और गोहद सीटें शामिल हैं।
Updated on:
18 Oct 2023 01:49 pm
Published on:
18 Oct 2023 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
