
ग्वालियर. ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने एक ज्योतिषाचार्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ज्योतिषाचार्य उसे अश्लील वीडियो भेजता है। कई बार उसने ज्योतिषाचार्य को समझाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी हरकत से बाज नहीं आया। पीड़िता के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की खबर लगते ही ज्योतिषाचार्य फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कुंडली बनवाने से हुई पहचान
मामला शहर के हजीरा थाना इलाके का है जहां रहने वाली 38 साल की महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो प्राइवेट जॉब करती है। कुछ महीनों पहले उसकी पहचान सोशल मीडिया के जरिए ज्योतिषाचार्य आनंद शास्त्री से हुई थी। जिससे उसने अपने बेटे की कुंडली बनवाई थी। कुंडली बनवाने के बाद फेसबुक पर चेटिंग के जरिए बातचीत होने लगी थी लेकिन तब उसे ज्योतिषाचार्य के मंसूबों का पता नहीं था बाद में ज्योतिषाचार्य ने अपना असली रंग दिखाया।
पहले धार्मिक वीडियो फिर भेजे अश्लील वीडियो
शुरुआत में ज्योतिषाचार्य आनंद शास्त्री उसे धार्मिक वीडियो सेंड करने लगा लेकिन कुछ दिनों बाद ज्योतिषाचार्य ने अपना असली रंग दिखाया और अश्लील वीडियो भेजने लगा। पहली बार में उसे लगा कि शायद गलती से वीडियो सेंड हो गया होगा तो उसने नजर अंदाज कर दिया लेकिन इसके बाद लगातार अश्लील वीडियो ज्योतिषाचार्य भेजने लगा। पीड़िता ने ज्योतिषाचार्य को ऐसा करने से मना किया लेकिन वो नहीं माना जिससे परेशान होकर अब पीड़िता ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं दूसरी तरफ शिकायत दर्ज होने की खबर लगते ही आरोपी ज्योतिषाचार्य आनंद शास्त्री फरार हो गया है जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
Published on:
05 May 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
