1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चों की सेहत पर मौसम का अटैक, ब्रोंकियोलाइटिस को लेकर अलर्ट रखें ये सावधानी

मौसम में बदलाव आते ही इन दिनों वायरल का नेचर भी बदल गया है। इससे हर उम्र के लोग परेशान है। एक साल तक के बच्चे सबसे ज्यादा ब्रोंकियोलाइटिस से पीड़ित है..हर दिन आठ से दस बच्चे भर्ती हो रहे हैं..जाने क्या है ब्रोंकियोलाइटिस के सिम्पटम्स और प्रीकॉशन भी...

less than 1 minute read
Google source verification
be_alert_bronchiolitis_symptoms_precautions_for_kids.jpg

मौसम में बदलाव आते ही इन दिनों वायरल का नेचर भी बदल गया है। इससे हर उम्र के लोग परेशान है। एक साल तक के बच्चे सबसे ज्यादा ब्रोंकियोलाइटिस से पीड़ित है। इसमें बच्चों की छाती से घरघराहट की आवाज आने के साथ सांस लेने में दिक्कत आ रही है। वहीं कई बच्चों को उल्टी दस्त के साथ अस्पताल में भर्ती भी करना पड़ रहा है। इसके साथ ही हर वर्ग के लोगों में खांसी और गले में काफी परेशान आ रही है। खांसी से पीड़ित लोगों को ठीक होने में 15 दिन तक लग रहे हैं। इसका असर ओपीडी में देखने को मिल रहा है। हर दिन ऐसे मरीजों की संख्या बढकऱ 35 फीसदी तक पहुंच गई है। इसमें खास बात यह है अधिकांश मरीज लंबे समय तक दवाएं खा रहे हैं। उसके बाद भी खांसी ठीक नहीं हो रही है।

हर दिन बच्चे हो रहे भर्ती

केआरएच में छोटे बच्चों में आ रही समस्या के चलते हर दिन आठ से दस बच्चे भर्ती हो रहे हैं। इसमें कई बच्चों में सांस लेने में काफी दिक्कत आ रही है। इन बच्चों को अस्पताल से तीन से चार दिन में हो रही है।

यह है वायरल के लक्षण

- पेट और गले में दर्द

- चक्कर आने की शिकायत

- सर्दी, जुकाम व खांसी

- सांस फूलना

- आंखों में जलन और पानी आना

ये रखें सावधानी

- बच्चों को गुनगुना पानी पिलाएं

- नाक को साफ रखे

- समय- समय पर नेबुलाइजर कराएं

ये भी पढ़ें :22 फरवरी को सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी, बड़ी तैयारी में प्रदेश के अग्निवीर
ये भी पढ़ें : हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, लोकसभा चुनाव से पहले एक और सौगात देंगे पीएम मोदी