
MP Assembly Election Nomination Process Start Today, जिले की छह विधानसभा के निर्वाचन के लिए 21 से 30 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे, लेकिन नामांकन रैली पर निर्वाचन दल की नजर रहेगी। नामांकन रैली में वाहन का काफिला, आतिशबाजी, बैंड बाजा, सहित अन्य सामान्य उपयोग किया तो उसकी राशि चुनावी खर्च में जुड़ जाएगी। क्योंकि नामांकन रैली की अधिकारियों द्वारा फोटोग्राफी की जाएगी। वीडियो देखकर चुनावी खर्च का आंकलन किया जाएगा और प्रत्याशी के खर्च में जोड़ देंगे। नामांकन रैली में कितने भी वाहन ला सकते हैं।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रवेश के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उम्मीदवार के साथ आने वाले काफिले को कलेक्ट्रेट के नीचे स्थित प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाएगा। कलेक्ट्रेट के नीचे के प्रवेश द्वार तक 100 मीटर का दायरा निर्धारित किया गया है। कलेक्ट्रेट के मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश कर अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने के लिए जा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में जा सकेंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सम्पूर्ण कलेक्ट्रेट प्रांगण में बैनर लगाकर यह प्रदर्शित किया गया है कि किस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र किस कक्ष में लिए जाएंगे।
ये ध्यान रखना जरूरी
-मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवार के लिए संबंधित निर्वाचन क्षेत्र का एक ही मतदाता उसका प्रस्तावक बन सकता है।
-यदि उम्मीदवार किसी पंजीकृत पर गैर मान्यता प्राप्त दल अथवा निर्दलीय है तो उसके लिए प्रस्तावकों की संख्या 10 निर्धारित की गई है । सभी प्रस्तावकों को उसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता होना जरूरी है
- शपथ पत्र का प्रारूप, चुनाव संचालन नियम और आयोग के दिशा निर्देश की प्रतियां भी उम्मीदवारों को दी जाएंगी।
- किसी भी उम्मीदवार द्वारा अधिकतम चार नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार को दस हजार रुपए की सुरक्षा निधि (निक्षेप राशि) जमा करनी होगी । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को इसकी आधी रकम अर्थात पांच हजार रुपए ही जमा करने होंगे ।
शपथ पत्र का कोई कॉलम खाली नहीं छोडऩा है
-प्रत्याशी यदि दूसरे विधानसभा क्षेत्र का निवासी है तो उसे मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति नाम निर्देशन पत्र के साथ लगानी होगी।
- आरक्षित सीट के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य।
- राजनैतिक दल से अधिकृत प्रत्याशी होने का निर्धारित प्रपत्र 30 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 3 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को देना होगा।
-शपथ पत्र में कोई भी कॉलम खाली नहीं छोड़ा जा सकता। कोई बात लागू नहीं हो तो निरंक भरा जायेगा।
फैक्ट फाइल
-नामांकन दाखिल करने की शुरुवात- 21 अक्टूबर
- अंतिम तारीख 30 अक्टूबर
- नामांकन दाखिल करने का समय सुबह 11 बजे से 3 बजे तक
- सार्वजनिक अवकाश 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर महर्षि जयंती, 29 अक्टूबर रविवार रहेगा। दस में से छह दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए मिलेंगे।
- 31 अक्टूबर को नामांकन पत्र की जांच
-2 दो नवंबर तक नामांकन वापसी
- 17 नवंबर को मतदान
कलेक्ट्रेट में इन कक्षों में जमा किए जाएं नामांकन
-भूतल पर कक्ष क्र.-107 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण ।
-प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर ।
-भूतल पर कक्ष क्रमांक-109 में 16 ग्वालियर पूर्व ।
-प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-209 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण।
-द्वितीय तल पर कक्ष क्र.-307 मे विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार ।
-भूतल पर कक्ष क्र.-120 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) ।
Updated on:
21 Oct 2023 10:18 am
Published on:
21 Oct 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
