
ग्वालियर. ग्वालियर में शादी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने एक भाजपा नेता के घर का चिराग बुझा दिया। घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 12-1 बजे की है। हर्ष फायरिंग की गोली लगने से जिस युवक की मौत हुई है वो दूल्हे का चचेरा भाई था और शादी में शामिल होने के लिए आया था। दूल्हे के भाई को गोली लगते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। शुरुआती जांच में पता चला है कि गोली रिश्तेदार ने ही चलाई थी जो घटना के बाद से फरार है।
हर्ष फायरिंग ने बुझाया बीजेपी नेता के घर का चिराग
घटना ग्वालियर शहर के लक्ष्मीगंज रोड पर स्थित हरेशिव मैरिज गार्डन की है जहां शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अमित यादव की बारात लग रही थी। दूल्हे अमित का 15 साल का चचेरा भाई शिवा उर्फ प्रियांशु भी बारात के साथ टीका कार्यक्रम होने पर पास ही खड़ा था। इसी दौरान शादी में आए रिश्तेदार राजेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर कर दिया। बंदूक से निकली गोली शिवा के पेट में जा लगी और वो खून से लथपथ हालत में वहीं गिर पड़ा। तुरंत परिजन व रिश्तेदार शिवा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली लगने से दूल्हे के चचेरे भाई की मौत होने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। बता दें कि शिवा उर्फ प्रियांशु आंतरी में भाजपा के पार्षद भारत यादव का इकलौता बेटा था। वो पूर्व में आंतरी नगर परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
गोली चलाने वाला रिश्तेदार फरार
बताया गया है कि गोली शिवा के ही दूर के चाचा राजेश राजेश सिंह यादव ने चलाई थी जो घटना के बाद फरार हो गया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। शुरुआती जांच में पता चला है कि रिश्तेदार राजेश यादव ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर कर रहा था तो एक गोली उसने चला दी, लेकिन दूसरी गोली नहीं चली, लेकिन ट्रिगर दबाने से कारतूस के टारगेट पर पॉइंट हिट कर गया था। गोली नहीं चलने पर राजेश ने बंदूक नीचे कर उसे खोलकर कारतूस निकालने का प्रयास किया। इसी समय नाल में फंसी गोली चल पड़ी। सामने शिवा खड़ा था और गोली उसके पेट में जा घुसी। बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें किसी शख्स की जान गई है। लेकिन इसके बावजूद यहां शादियों और अन्य कार्यक्रमों में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी
Published on:
23 Apr 2023 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
