13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड एग्जाम में नहीं वायरल होंगे पेपर ! थाने से लाया जाएगा पेपर का बंडल

Board Exam 2025: साल 2025 के बोर्ड एग्जाम में मंडल कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहता है और इसके लिए प्रदेशभर के सभी कलेक्टर को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
Board Exam

Board Exam

Board Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर में गोपनीयता के लिए पूरी तैयारी कर ली है। बीते वर्ष सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने और पेपर लीक होने से मंडल की गोपनीयता पर काफी सवाल उठे थे। ऐसे में इस बार मंडल कोई भी कमी नहीं रहने देना चाहता है और इसके लिए प्रदेशभर के सभी कलेक्टर को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर

ग्वालियर सहित मध्यप्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों में से लगभग 800 परीक्षा केंद्रों पर जिले के कलेक्टर द्वारा ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। इसकी भी लिस्ट तैयार की जा रही है। यह ऑब्जर्वर सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक उस परीक्षा केंद्र पर ही मौजूद रहेंगे और सभी प्रकार की रिपोर्ट ऑनलाइन मंडल को भेजेंगे। साथ ही पेपर थाने से परीक्षा सेंटर तक पहुंचाने के लिए संबंधित वाहन की भी ट्रैकिंग की जाएगी। बता दें कि 25 फरवरी से बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: सरोगेसी के नियमों में बड़ा बदलाव, संतान सुख पाने के लिए सरकार ने दी बड़ी राहत


यह सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

● परीक्षा केंद्र पर नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधि परीक्षा केंद्र के पास बने थाने जहां पेपर रखे गए हैं वहां उपस्थित होकर पेपर निकलवाने और उसे केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

● कलेक्टर प्रतिनिधि और अधिकारी एमपी बोर्ड द्वारा तैयार किए गए ऐप पर थाने से ही सेल्फी भेजेंगे।

● बोर्ड की ओर से थाने से लेकर परीक्षा केंद्र तक के रूट तक की संबंधित अधिकारी के मोबाइल से ही मॉनिटरिंग की जाएगी।

● संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र पर बोर्ड के अधिकारी व बोर्ड की ओर से गठित टीम व जिला शिक्षा अधिकारी की टीम की विशेष नजर रहेगी।

● इस बार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील उन केंद्रों को माना जाएगा, जहां प्राइवेट छात्रों की संख्या अधिक होती है।

● इस बार जिस केंद्र पर पूरी तरह से प्राइवेट छात्रों की संख्या अधिक होगी और जिस केंद्र पर प्राइवेट परीक्षार्थी ही शामिल होते हैं उसे ही अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा जाएगा।

● थाने से पेपर निकालने के बाद केंद्राध्यक्ष सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के मोबाइल बंद करवाकर अलमारी में सील कराएंगे।

● पेपर के पैकेट भी परीक्षा केंद्र में लाने के बाद ही सीधे परीक्षा कक्ष में खोले जाएंगे।

● सोशल मीडिया पर सख्ती के साथ नजर रखी जाएगी और इसमें साइबर पुलिस की मदद भी ली जाएगी।

● मंडल द्वारा बनाए गए कंट्रोल रूम से भी सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी।

● सोशल मीडिया पर पेपर लीक अथवा कोई भी यह कहकर पेपर शेयर करता है कि यह पेपर परीक्षा में आएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा रही है। अभी परीक्षा केंद्र के लिए केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्ष बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर की ओर से ऑब्जर्वर और प्रतिनिधि भी नियुक्त किए जाएंगे।- अजय कटियार, जिला शिक्षा अधिकारी