
ग्वालियर. स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स कारोबार करने वाली युवतियों ने धंधे के कई राज बताए हैं। दोनों युवतियों ने खुलासा किया सेक्स का धंधा कराने वाले ठेके पर युवतियों को बुक करते हैं। इसमें महीने का एकमुश्त पैसा और ग्राहक से मिली रकम में आधा हिस्सा फिक्स रहता है। स्पा सेंटर की संचालिका उन्हें 7 हजार रुपए महीना और कमीशन देती थी। कुछ दिनों में लड़कियां बदली जाती हैं, लेकिन उससे पहले दूसरी की बुकिंग होती है।
स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट
गिरफ्तार युवतियों ने बताया शहर के पॉश इलाकों में कई स्पा सेंटर में यही धंधा चल रहा है। पुलिस को उनके बारे में सब पता है। सिटी सेंटर में 9 स्ट्रीट स्पा सेंटर में पुलिस ने ग्राहक बनकर देह कारोबार पकड़ा था। मंगलवार को दोनों युवतियों को कोर्ट में पेश किया। दोनों ने जमानत की अर्जी दी थी। कोर्ट ने उसे खारिज कर उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए। 24 परगना पश्चिम बंगाल निवासी युवती ने बताया उसे भी एजेंट के जरिए बुक किया था। इससे पहले दिल्ली में यही धंधा करती थी। उसके गांव में गरीबी ज्यादा है। इसलिए सेक्स कारोबार करने वालों के दलालों ने वहां ठिकाना बना रखा है। लड़कियों को घर में काम दिलाने का हवाला देकर लाते हैं। शुरू में उन पर खर्चा करते हैं। लक्जरी जिदंगी के सपने दिखाकर सेक्स कारोबार में उतारते हैं। फिर वापसी नहीं होती। उसे भी इसी तरह देह कारोबार में उतारा गया। शहर के कई स्पा सेंटर में उसके गांव की युवतियां आती रही हैं। सीमा चौहान उर्फ तान्या के 9 स्ट्रीट स्पा सेंटर में कई दिनों से है। यहां धंधा जम गया है तो शिंदे की छावनी में तुषार के यहां रहती है।
कुछ नाम और पते मिले, संचालिका की तलाश
सीएसपी मुनीष राजौरिया ने बताया कि स्पा सेंटर की तलाशी में कुछ नाम पते मिले हैं, दोनों युवतियों ने भी कई जानकारियां दी हैं। इस आधार पर सेक्स कारोबार से जुड़े लोगों को तलाशा जा रहा है। संचालिका भी भूमिगत है। उसका पता लगाया जा रहा है।
Published on:
11 May 2022 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
