30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : महिला ने गार्डन में मिलने बुलाया फिर बरसाईं चप्पल, पढ़ें पूरा मामला

महिला ने पहले युवक के कपड़े उतरवाए और फिर चप्पल से उसे जमकर पीटा..

2 min read
Google source verification
gwl.png

ग्वालियर. ग्वालियर में एक महिला ने फोन लगाकर परेशान करने वाले एक मजनूं को ऐसा सबक सिखाया कि वो अब किसी महिला को परेशान नहीं करेगा। महिला ने मनचले को फोन लगाकर पहले तो पार्क में मिलने के लिए बुलाया और फिर उसकी जमकर खबर ली मुंह पर चप्पलें बरसाईं और छाती पर लात मारते हुए सिर से आशिकी का पूरा भूत उतार दिया।

मनचले की निकाली सारी आशिकी
मामला ग्वालियर शहर के झककारी बाई पार्क का है जहां रविवार की दोपहर एक महिला ने एक मनचले की जमकर खबर ली। महिला ने मनचले की कॉलर पकड़कर उस पर जमकर चप्पलें बरसाईं और प्यार का भूत उतार दिया। जिस वक्त महिला मनचले की खबर ले रही थी मौके पर लोगों की भीड़ भी लग गई लोगों ने पूछा तो महिला बोली फोन लगाता है बार-बार, मिलने के लिए बुलाता है अब मिल चल और मनचले के चेहरे पर चप्पलें मारना जारी रखा।

देखें वीडियो- x8kc7ac

मिलने बुलाया और जमकर पीटा
पीड़ित महिला के मुताबिक महगांव (भिंड) का रहने वाला जितेन्द्र नाम का युवक उसे काफी दिनों से फोन कर परेशान कर रहा था। उसने सहेली से इस बारे में बात की तो पता चला कि जितेन्द्र उसे भी परेशान करता है फोन कर मिलने के लिए बुलाता है। इसके बाद दोनों महिलाओं ने मनचले जितेन्द्र को सबक सिखाने की प्लानिंग की। जब मनचले ने फोन किया तो उसने मिलने के लिए झलकारी बाई पार्क में बुलाया और जैसे ही जितेन्द्र आया तो उस पर टूट पड़ीं। आशिकी का सारा फितूर चप्पलों से उतारा। इस बीच पुलिस को भी सूचना दी गई लेकिन जब तक पुलिस पहुंची आरोपी जितेन्द्र मौके से भाग चुका था। जिस वक्त महिला मनचले की पिटाई कर रही थी तभी मौके पर मौजूद किसी शख्स ने पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-