27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावों में यह कैसी सुरक्षा! नाके पर तंबू तानकर चैकिंग टीम गायब, निगरानी न रोक

MP Election : पत्रिका ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा (MP Election) के मुरैना से सटे रास्तों पर निगरानी का जायजा...निरावली पर नाके का तंबू ताना, चैकिंग टीम गायब, बाइपास पर निरावली से लक्ष्मगढ़ तक तीन नाके, बाकी रास्ते निगरानी से बाहर...

2 min read
Google source verification
mp_elections_me_nahin_surksha_ke_pukhta_intezaam.jpg

MP Election : विधानसभा चुनाव (MP Election) में नशा, हथियार, हवाला (दो नंबर का पैसा) और फर्जी वोटर रोकने के लिए जिले में घुसने के 18 रास्ते नाके (चैक पोस्ट) बनाए गए हैं। लेकिन इनमें ज्यादातर सूने हैं। सबसे ज्यादा 11 चैक पोस्ट ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में हैं। दूसरे नंबर पर भितरवार विधानसभा (MP Election) के चार रास्तों पर चैक पोस्ट है। बुधवार को पत्रिका ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा (MP Election) के मुरैना से सटे रास्तों पर निगरानी का जायजा लिया तो यहां सिर्फ निरावली पर नाकाबंदी का तंबू लगा मिला। चैकिंग करने वाले गायब थे। पुरानी छावनी के रूटीन चैकिंग प्वाइंट पर सिर्फ दो सिपाही थे। उनसे पता चला चैक पोस्ट तो तैयार है लेकिन स्टाफ अभी तक नहीं आया है।

बाइपास पर दो चैक पोस्ट
निरावली तिराहे के बाद सुसेरा गांव का बाइपास से सटा रास्ता चैक पोस्ट घोषित है। इसके ठीक सामने कॉलोनी गांव (मुरैना) का रास्ता है। दोनों के बीच बाइपास का फासला है। (MP Election) यहां लोगों ने बताया चैक पोस्ट का तो पता नहीं है। अभी तो बिना रोक टोक दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही है। बल्कि दो नंबर की रेत और पत्थर की गाडिय़ां भी निकल रही हैं।

यह रास्ते निगरानी के बाहर
निरावली से लक्ष्मगढ़ तक बाइपास से मुरैना बार्डर से ग्वालियर में आने के कच्चे, पक्के तमाम रास्ते हैं। इनमें बरौआ गांव के दो रास्ते मुरैना के नौगांव ओर नाथ का पुरा के सामने खुलते हैं। इसी तरह मलखान का पुरा (शनिचरा रोड मुरैना) के सामने से ग्वालियर में आने का रास्ता है। इनका रास्तों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी होता है। लेकिन इन्हें चुनावों (MP Election) की सुरक्षा में चैक पोस्ट के दायरे से बाहर रखा गया है।

इन रास्तों पर 18 नाके
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा - निरावली और सुसेरा (पुरानी छावनी), लक्ष्मगढ (महाराजपुरा), मोहनपुर तिराहा (मुरार), दंगियापुरा (बेहट), जखारा और जिगनिया (हस्तिानापुर), बिल्हेटी और पारसेन (बिजौली) नयागांव (पनिहार)
ग्वालियर पूर्व विधानसभा - सिरोल तिराहा , विक्की फैक्ट्री (झांसी रोड)
भितरवार विधानसभा - लोहारीपुल, चकमीयापुर (भितरवार), हरसी डेम तिराहा और बाइपास तिराहा (मोहना)
डबरा विधानसभा - सिंधनदी पुल और चांदपुर तिराहा (डबरा), लिधौरा (पिछोर)

आठ नाकों पर पहरेदारी
चुनाव (MP Election) में सुरक्षा के लिए 18 नाके घोषित किए हैं। इनसे गुजरने वालों की निगरानी होगी। फिलहाल आठ नाकों पर निगरानी शुरू हुई है। बाकी पर टीमें तैनात की जा रही हैं।
- गजेन्द्र सिंह वर्धमान, एएसपी और नोडल अधिकारी चुनाव सेल

ये भी पढ़ें : 80 पार बुजुर्गों ने दिखाया उत्साह, बोले घर से नहीं करेंगे मतदान


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग