7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिटेक्टर से रासायनिक हमला होगा नाकाम, महाकुंभ में था तैनात

Automatic Chemical Agent Detector Alarm : रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) ग्वालियर की लैब में तैयार ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्टर और अलार्म (एसीएडीए ) रासायनिक हमलों को नाकाम करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Automatic Chemical Agent Detector Alarm

Automatic Chemical Agent Detector Alarm

MP News : देश की हवा में जहरीली गैस घोलने के दुश्मनों के मंसूबे भी अब नाकाम होंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) ग्वालियर की लैब में तैयार ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्टर और अलार्म (DRDE ) रासायनिक हमलों को नाकाम करेगा। डीआरडीई ने इसे करीब चार साल पहले ईजाद किया था। अब सेनाएं देश की सुरक्षा में इसका इस्तेमाल करेंगी।

ये भी पढें - Gold Price in MP : ये सोना 8 हजार रुपए सस्ता और चमक वैसी ही

थल और वायुसेना ने करीब 81 करोड़ रुपए में ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्टर अलार्म की 223 यूनिट खरीदने का आर्डर निर्माता कंपनी को दिया है। अभी तक सेना इन डिटेक्टर्स को विदेश से आयात करती रही हैं। यह डिटेक्टर हवा का सैंपल लेकर विषैली गैसों और विषैले औद्योगिक रसायनों की मौके पर ही पहचान करेगा।

ये भी पढें - प्रशांत महासागर में बना दुर्लभ लानीना, मार्च में प्रचंड गर्मी और बारिश भी

डीआरडीई के निदेशक मनमोहन परीडा ने कहा कि ऑटोमैटिक केमिकल एजेंट डिटेक्टर और अलार्म पूरी तरह स्वदेशी है। इस तकनीक को हासिल करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है। कई वर्ष के अनुसंधान के बाद इस उत्पाद को विकसित किया गया है।

महाकुंभ में किया गया था तैनात

इस डिटेक्टर को प्रयागराज महाकुंभ में तैनात किया था। यह तकनीक आयन मोबिलिटी स्पेक्ट्रोमेट्री के सिद्धांत पर काम करता है। यह स्थिर बिंदु पर उपयोग किया जाने वाला रासायनिक युद्धक अभिकारक डिटेक्टर है। इसे वाहन पर भी लगाया जा सकता है। डिटेक्टर में सेंट्रल कंट्रोल रूम से डेटा प्राप्त करने के लिए रिमोट अलार्म यूनिट होती है। महाकुंभ में रासायनिक गैसों से सुरक्षा के लिए इस डिटेक्टर को तैनात किया गया था।

ये भी पढें - भोपाल से जबलपुर का सफर 1 घंटे में होगा पूरा, जानें किराया