23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू की चुनौती के बीच ग्वालियर में हुआ चिकनगुनिया विस्फोट, 2 दिन में सामने आए 70 संक्रमित

Chikungunya Havoc : डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों के बीच शहर में चिकनगुनिया विस्फोट हो गया है। बीते 2 दिन में यहां 70 से ज्यादा संक्रमित सामने आए हैं। शहर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर को चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

2 min read
Google source verification
Chikungunya havoc

Chikungunya Havoc : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक तरफ जहां डेंगू स्वास्थ विभाग के लिए बड़ी चुनौती बा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ शहर में चिकनगुनिया विस्फोट हो गया है। बीते दो दिनों में यहां 70 से ज्यादा संक्रमित सामने आने से हड़कंप मच गया है। आलम ये है कि शहर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर को स्वास्थ विभाग ने चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है।

वहीं, बात करें 87 दिन पहले सामने आए सबसे पहले मरीज से लेकर अबतक यहां 308 चिकनगुनिया संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। फिलहाल, हालात बेकाबू होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है और शहर के चिकनगुनिया हॉटस्पॉट वाले इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैम्पल लेने शुरु कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : भाजपा नेता को 2 साल की जेल, करीब 3 लाख का जुर्माना भी लगा, जाने कारण

27 नवंबर को हुई रिटायर्ड फौजी की मौत

बता दें कि, बीती 27 नवंबर को ही पुष्कर कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड फौजी की चिकनगुनिया से मौत हुई है। उसके बाद से हर रोज चिकनगुनिया के आधा सैंकड़ा से ज्यादा मरीज शहर में सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि इन बिगड़ते हालातों ने स्वास्थ्य विभाग के दावों की भी पोल खुलने लगी है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि, उनकी टीम निगम के साथ मिलकर डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के प्रति जागरूकता के साथ ही लार्वा नष्टीकरण और फॉगिंग का काम लगातार कर रही है।

हॉट स्पॉट पर विभाग का डेरा

बहरहाल स्वास्थ्य विभाग के लिए अभी डेंगू तो चुनौती बना ही है, साथ ही चिकनगुनिया के बढ़ते मामलों ने भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींदें उड़ा दी हैं। यही कारण है कि शहर के हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके इलाकों में नगर निगम के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी डेरा जमा लिया है।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करे, गजवा-ए-हिंद के चाहने वालों पर किया बड़ा अटैक

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

मामले को लेकर जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया का कहना है कि, दिसंबर के शुरुआती दिनों में चिकनगुनिया के सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। उसे देखते हुए शहर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर में कैंप लगाकर सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की लैब में चिकनगुनिया के वेरिएंट की जांच करने सीरो सैंपल भी भेजा गया है।

इन आंकड़ों पर भी गौर करें

-जनवरी से अबतक डेंगू की 22, 673 जांच हुई, जिनमें 1,448 पॉजिटिव पाए गए।
-जनवरी से अबतक चिकनगुनिया की 1036 जांचें हुईं, जिनमें 322 पॉजिटिव पाए गए।
-जनवरी से अबतक मलेरिया की 3,01,842 जांचें हुई, जिनमें 18 पॉजिटिव मिले हैं।
-स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी से अबतक 6,79,481 घरों का सर्वे किया है, जिनमें 27,482 घरों में लार्वा मिला।
-40,02,778 कंटेनर चेक किए, जिनमें से 33,394 में लार्वा पाया गया। इनमें से 21,784 कंटेनर खाली कराए गए, जबकि 11,620 में दवा छिड़काव किया गया।