23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीआरडीई की लैब में क्लोरीन सिलेंडर लीक, गैस रिसाव से हड़कंप

डीआरडीई इकाई के मुख्य कैंपस में स्थित लैब से हुआ गैस रिसाव, हादसे के वक्त स्टाफ भी था मौजूद, टल गया बड़ा हादसा...

less than 1 minute read
Google source verification
Gas Leaked

रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डीआरडीई) की लैब में मंगलवार को गैस रिसाव हो गया। घटना शाम करीब 5.30 बजे की है। लेकिन हादसा गंभीर होने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया।

गैस का रिसाव डीआरडीई इकाई के मुख्य कैंपस में स्थित लैब से हुआ। उस वक्त वहां स्टाफ भी था। बदबू फैली तो ईकाई में खलबली मच गई। शुरू में यह समझ में नहीं आया कि किस गैस का रिसाव कहां से हो रहा है। इसलिए स्टाफ बाहर खुले में निकल आया। मास्क और सुरक्षा उपकरणों से लैस टीम गैस रिसाव के प्वाइंट की तलाश में जुटी। कुछ देर की सर्चिंग में पता चला कि क्लोरीन सिलेंडर लीक होने की वजह से गैस का रिसाव हो रहा था।

अनुसंधान इकाई में कई लैब, कई गैसों, कैमिकल का स्टॉक


डीआरडीई के अधिकारी पारतोष मालवीय ने बताया, अनुसंधान ईकाई में कई लैब हैं। इनमें अनुसंधान भी चलते रहते हैं। इनमें कई तरह की गैस और कैमिकल का इस्तेमाल होता है। इसलिए ऑक्सीजन, क्लोरीन सहित दूसरी गैस का स्टॉक रहता है। मंगलवार शाम को मुख्य कैंपस की लैब में क्लोरीन सिलेंडर का वाल्व लीक हो गया था। उसमें से गैस का रिसाव हुआ। बदबू फैली तब घटना पता चली। कुछ देर में लीकेज प्वाइंट को तलाश कर उसे ठीक किया गया। हादसे का पता चलने पर डायरेक्टर एमएम परीडा ने मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें: पार्वती-कालिसिंध-चंबल लिंक प्रोजेक्ट शुरू, 3217 गांवों में आएगी खुशहाली

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंपा गायब नाबालिग का मामला, 'अफसरों को बचा रही पुलिस'