19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking : कांग्रेस विधायक का बेटा परीक्षा में खुलेआम कर रहा था नकल,वीडियो वायरल होते ही मची खलबली

कांग्रेस विधायक के पुत्र का एग्जाम में नकल करते का वीडियो हुआ वायरल, शंकुतला खटीक का है बेटा

2 min read
Google source verification
mla son cheating during exam

कांग्रेस विधायक के पुत्र का एग्जाम में नकल करते का वीडियो हुआ वायरल, शंकुतला खटीक का है बेटा

करैरा-शिवपुरी। जिले की करैरा विधायक शंकुतला खटीक फिर से सुर्खियो में हैं। अब उनके बेटे नितिन का कॉलेज परीक्षा के दौरान नकल करते का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो वायरल और किसी ने नहीं बल्कि कुछ दिन पूर्व विधायक प्रतिनिधि रहे दिलीप यादव ने किया है।

इस पूरे मामले में कॉलेज प्राचार्य एमएल खरे का कहना है कि उन्होने केन्द्राध्यक्ष सहित ड्यूटी के दौरान लगे शिक्षको से स्पष्टीकरण मांगा है और इसके बाद वह इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे। इधर विधायक खटीक का कहना है कि उनके प्रतिनिधि रहे दिलीप उन्हे जबरन बदनाम करने की साजिश कर रहे है।

जानकारी के मुताबिक करैरा नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव ने बीते रोज एक पोस्ट डाली है जिसमें विधायक पुत्र नितिन परीक्षा के दौरान नकल कर रहा है। विधायक का पुत्र बीए छठवे सेमेस्टर का छात्र है और २६ मई को आखिरी पेपर के दौरान का यह वीडियो बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भाभी की हत्या करने वाला देवर पकड़ा,पुलिस को सुनाई मौत की पूरी कहानी

थाने में आग लगा देने की कही थी बात

करैरा विधायक शकुंतला खटीक ने कुछ समय पहले करैरा थाना को आग लगा देने की बात कही थी। हुआ यूं था कि थाना प्रभारी से किसी बात को लेकर शकुंतला खटीक नाराज हो गई थी। फिर क्या था तैश में आकर विधायक महोदया ने अपने समर्थकों से कह डाला था कि आग लगा दो थाने में। कांग्रेस विधायक के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था जिसके बाद कांग्रेस आला कमान ने शकुंतला के इस बयान को गलत करार दिया था।

दिलीप द्वारा लोगों को ब्लैकमेल करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते मैंने उसे 22 मई को विधायक प्रतिनिधि पद से हटा दिया है। इस कारण बौखलाकर कुछ भी लिख रहा है और कह रहा है।
शंकुतला खटीक, विधायक करैरा

कॉलेज में विधायक पुत्र की दबंगई चलती है, जिसका वीडियो मैंने वायरल किया है। वह वीडियों में नकल करता साफ दिखाई दे रहा है। विधायक काफी गलत कर रही है। इस कारण से मैने पद से इस्तीफा दिया है।
दिलीप सिंह यादव,सक्रिय सदस्य कांग्रेस एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि