scriptसाइबर ठगी की हैरान कर देने वाली वारदात, डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख ठगे, फिर कहा- जाओ FIR कर दो | cyber fraud shocking incident 38 lakhs cheated by digital arrest then said go and file FIR | Patrika News
ग्वालियर

साइबर ठगी की हैरान कर देने वाली वारदात, डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख ठगे, फिर कहा- जाओ FIR कर दो

Cyber Fraud Case : म्यांमार में मानव तस्करी और मनी लॉंड्रिंग का आरोप लगाकर विभागाध्यक्ष की पत्नी से ठगे 38 लाख रूपए। जेयू के विभागाध्यक्ष से बोला जालसाज- जाओ FIR कर दो।

ग्वालियरMay 10, 2024 / 08:57 am

Faiz

cyber fraud
ग्वालियर. पुलिस बनकर ऑनलाइन पैसा लूटने ( Online Fraud ) वाले फ्रॉडस्टर्स बेलगाम हो रहे हैं। उन्हें पता है कि पुलिस ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर भी उन पर नकेल नहीं कस सकती। अब इन जालसाजों ने म्यांमार में मानव तस्करी ( human trafficking ) और मनी लॉन्ड्रिंग ( money laundering ) का आरोप लगाकर जीवाजी विश्वविद्यालय ( Jiwaji University ) में विभागाध्यक्ष विवेक बापट की पत्नी सुजाता बापट से 38 लाख रुपया ऑनलाइन लूट लिया। लंबी जांच के बाद क्राइम ब्रांच ( Crime Branch ) ने अज्ञात फ्रॉडस्टर्स पर केस दर्ज किया है।
खासबात है कि फ्रॉडस्टर सुजाता बापट को 15 दिन तक वीडियो कॉल पर धमकाते रहे। उन्हें बैंक भेजकर 10 एफडीआर तुड़वाई और बैंक में जमा पैसा अपने खातों में ट्रांसफर करवाया। उसके बाद उनके पति विवेक बापट को फोन कर कहा तुम्हारे साथ ठगी होगई है, अब जाओ साइबर सेल में जाकर शिकायत दर्ज करो।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : आवारा कुत्तों ने युवक को बुरी तरह नोच डाला, दर्दनाक मौत

जालसाजों ने इस तरह फसाया

ग्वालियर शहर के डी 5 गुलमोहर सिटी (विवि) निवासी सुजाता बापट ने बताया कि वो हैल्थ सेंटर शहरी परिवार कल्याण केंद्र जवाहर कॉलोनी में पदस्थ 9 अप्रैल को उनके मोबाइल पर राजीव गुप्ता के नाम से कॉल आया उसने कहा म्यामांर के लिए उनके लखनऊ के पते से पार्सल बुक हुआ है, इसमें 20 पासपोर्ट, 3 क्रेडिट कार्ड, 1 लैपटॉप और 50 ग्राम एमडीएमए 4 किलोग्राम क्लाथ है। बुकिंग का पता 16 ओमनगर रोड पवनपुरी लखनऊ लिखा है। पार्सल लेने वाले जॉन डेविड हाउस नंबर 207 सिटी डैगान स्टेट यांगून म्यांमार बताया गया है। यह पूरा कारोबार मानव तस्करी से जुड़ा है। इसलिए आलमबाग पुलिस स्टेशन से बात करा रहा हूं।
थोड़ी देर बाद फिर कॉल आया। फोन करने वाले को खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर टेलीग्राम अपलोड करवाया। उसके बाद अनिल यादव ने वीडियो कॉल पर बात की। उसने कहा म्यांमार में 80 लोगों के आंख, कान और नाक की तस्करी हुई है। इसमें वो दोषी है। पीड़ित परिवारों ने 3 करोड़ 80 लाख रुपए का क्लेम किया है। ये पैसा दे दो तो मामला निपट जाएगा, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। धमका कर ठगों ने डेढ़ घंटे वीडियो कॉल पर बात की उनकी बैंकों की जानकारी।
यह भी पढ़ें- मां-बेटे का रिश्ता शर्मसार, अनाथ आश्रम से गोद लिए बेटे ने अपनी विधवा मां की हत्या कर दीवार में चुनवाई लाश

10 एफडीआर तोड़ी, 35 लाख नकद दिया

सुजाता बापट ने बताया उन्हें फ्रॉडस्टर्स लगातार वीडियो कॉल कर धमकाते रहे बचने के लिए उन्होंने 11 लाख रुपए की 10 एफडीआर तोड़ी, बाकी बैंक में जमा 24 लाख रुपया निकाल कर बदमाशों को ऑनलाइन पेमेंट किया। फिर भी लुटेरों ने पीछा नहीं छोड़ा। 15 दिन बाद फिर फोन कर 3 लाख रुपया और ऐंठ लिया। उसके 5 दिन बाद बदमाश अनिल यादव ने उनके पति विवेक बापट को फोन कर कहा तु्हारे साथ ठगी हो गई है, अब जाओ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करा दो।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले को लेकर क्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी अजय पंवार का कहना है कि, ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जिन खातों में पैसा गया है, उनके आधार पर बदमाशों को तलाश किया जाएगा।

Hindi News/ Gwalior / साइबर ठगी की हैरान कर देने वाली वारदात, डिजिटल अरेस्ट कर 38 लाख ठगे, फिर कहा- जाओ FIR कर दो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो