
भारी बारिश से धंस गया दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक, शताब्दी एक्सप्रेस समेंत कई ट्रेनें फंसी, आवागमन बंद
मध्य प्रदेश में मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है। आलम ये है कि, प्रदेश के कई इलाकों में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं, बात करें चंबल क्षेत्र की तो यहां बीती रात हुई तेज़ बारिश ने चंबल नदी के बीहड़ों की तो यहां पानी का तेज बहाव कई निचले इलाकों में तो घुसा ही, साथ ही हेतमपुर रेलवे स्टेशन के आसपास पटरियों के नीचे से मिट्टी तक बहा ले गया, जिसके चलते ग्वालियर और आगरा ट्रैक पर रविवार की सुबह ट्रेक ही धंसक गया। ऐसे में आज सुबह से ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही ठप्प है।
ट्रेक के नीचे की जमीन धंसने से रविवार की सुबह नई दिल्ली और ग्वालियर के बीच आने जाने वाली राजधानी और भोपाल की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस धौलपुर स्टेशन पर ही रोकनी पड़ी। खास बात ये है कि, ट्रेन में हजारों यात्रियों के साथ साथ भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने ग्वालियर आ रहे बीजेपी सांसद और भोजपुरी फ़िल्म एक्टर मनोज तिवारी भी घंटों से शताब्दी एक्सप्रेस में धौलपुर स्टेशन पर ही अटक गए। हालांकि, की करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे की ओर से यातायात सुचारु कर दिया गया है।
ग्वालियर, बानमोर, मुरैना स्टेशनों पर रोकी गईं ट्रेनें
रेलवे लाइन की गिट्टी-मिट्टी बह जाने के कारण लगभग पांच घंटे रूट पर कई ट्रेनें खड़ी रहीं। इसमें ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगभग तीन घंटे तक श्रीधाम एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म तीन पर दिल्ली- आगरा एक्सप्रेस खड़ी रही। रेलवे लाइन से गिट्टी-मिट्टी बहने से ग्वालियर से दिल्ली जाने वाली कर्नाटक सुबह 6.11 मिनट पर हेतमपुर से निकलकर खड़ी हो गई। इसके बाद रेलवे ने यहां काम शुरु किया। हेतमपुर से धौलपुर के लिए 8 रैक भेजकर व्यवस्था संभाली गई। इस बीच कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया। लेकिन, बाद में ट्रैक शुरू होते ही सभी ट्रेनों को कुछ देरी से उसी ट्रेक से निकाला गया।इस बीच कर्नाटक एक्सप्रेस 11.03 मिनट पर धौलपुर पहुंची। इस घटना के चलते ग्वालियर, बानमोर, मुरैना आदि स्टेशनों पर ट्रेनों को खड़ा किया गया। इससे यात्रियों परेशानी का सामना करना पड़ा।
शताब्दी में फंसे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
इधर रेलवे ट्रैक ठप्प होने के चलते भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बीच में अटके हुए हैं। दरअसल, उन्हें आज भिंड जिले के मेहगांव में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होना है। उन्हें साढ़े दस बजे वहां पहुंचना था इसके लिए वे सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से दिल्ली से ग्वालियर के लिए निकले थे।
Published on:
10 Sept 2023 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
