6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

POLICE GWALIOR: फ्री की शराब के लिए चोर बनी पुलिस, जेबों में भर के ले गए क्वाटर, देखें वीडियो

अपराधों पर कंट्रोल के लिए संचालित पुलिस की फस्र्ट रिस्पांस व्हीक्ल (एफआरवी) फिर कलंकित हुई है। मोहना नोडल प्वाइंट की एफआरवी एमपी 04 टीए 6252 को शुक्रव

2 min read
Google source verification
police gwalior

ग्वालियर। अपराधों पर कंट्रोल के लिए संचालित पुलिस की फस्र्ट रिस्पांस व्हीक्ल (एफआरवी) फिर कलंकित हुई है। मोहना नोडल प्वाइंट की एफआरवी एमपी 04 टीए 6252 को शुक्रवार दोपहर शराब की तस्करी में पकड़ा गया है।

उसका चालक गिर्राज राणा अंग्रेजी ब्रांड की महंगी शराब की 23 बोतलों को प्लास्टिक के बोरे में भरकर बाजू में रखकर ले जा रहा था। तस्करी का प्वाइंट मिलने पर उसे पकड़ा। डायल 100 के अधिकारियों ने वाहन को थाने से हटाकर मामला दबाने की कोशिश भी की लेकिन घटना भोपाल में अफसरों को पता चल गई तब दोपहर बाद डॉयल 100 को पुलिस ने जप्त करने की कार्रवाई की।


झांसी रोड टीआई दीपक यादव ने बताया मोहना नोडल प्वाइंट पर एफआरवी 30 खड़ी होती है। उसका चालक गिर्राज राणा निवासी रतवाई (बिजौली) अवैध शराब ले जा रहा था। पकडे़ जाने पर गिर्राज बता रहा है उसके घर में शादी है। इसलिए शराब का इंतजाम किया था। गिर्राज पर केस दर्ज कर वाहन को भी जप्त किया है। गिर्राज शराब कहां से लाया था उससे पूछताछ हो रही है।


पुलिस भी ले गई शराब
दौरार गांव (मोहना) रोड़ पर गुरुवार रात को शिवपुरी से ग्वालियर जाते समय शराब से भरा ट्रक पलटा था। उसमें भरी महंगी ब्रांड की शराब लोग चोरी कर ले गए। पुलिस ने भी शराब की पेटियां उठाकर ठिकाने पर पहुंचाईं। मैंने भी 23 बोतलें चुराईं। शुक्रवार सुबह गांव ले जाते समय झांसी रोड पर पकड़ लिया। एफआरवी के अधिकारी आए। मुझे थाने में रहने दिया और गाड़ी को सर्विस के लिए ले गए।
(जैसा कि गिर्राज ने पत्रिका के सामने पुलिस को बताया )

इस तरह चला घटनाक्रम
पुलिस सूत्रों का कहना है डॉयल 100 वाहन में शराब की तस्करी का मामला दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब पकड़ा गया। पुलिस और एफआरवी के अधिकारियों को घटना पता चली तो डॉयल 100 वाहन की बदनामी को छिपाने के लिए कई प्रयास किए गए । लेकिन घटनाक्रम भोपाल में आला अफसरों तक पहुंच गया तो थाने से हटाई गई एफआरवी 30 को वापस लाया गया।


दूसरी बार हुई बदनाम

यह दूसरा मौका है जब अपराधों पर कंट्रोल करने के लिए तैनात एफआरवी और उसका स्टाफ अपराधी साबित हुआ है। इससे पहले 15 मार्च 2017 को बेहट थाने की एफआरवी में तैनात आरक्षक राघवेन्द्र नरवरिया और चालक अरुण पाल ने 10 वीं कक्षा की छात्रा को उसके घर से अगवा कर गैंग रेप किया था। इस मामले को भी पुलिस ने दबाने के लिए पूरी ताकत लगाई थी। पीडि़त छात्रा गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने के लिए करीब 14 घंटे तक महिला थाने में बैठी रही थी। छात्रा का आरोप था पुलिस अधिकारियों ने चुप रहने के लिए उस पर दवाब भी बनाया था।


बिना बताए लाया वाहन
एफआरवी का चालक झूठ बोल रहा है कि पुलिसकर्मी भी शराब से भरे ट्रक के पलटने पर उसमें से शराब चोरी कर ले गए हैं। वह बिना बताए एफआरवी ले गया। उसने ट्रक से शराब कब चुराई पूछताछ में पता चलेगा। गुरुवार रात को एफआरवी में एसआई महेश शर्मा के साथ गश्त पार्टी थी। सुबह जिन आरक्षकों की उसमें डयूटी थी वह नहीं आए। इसका फायदा उठाकर गिर्राज वाहन ले गया।


एचएल प्रजापति टीआई मोहना

मोहना नोडल प्वॉइंट की एफआरवी के चालक को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। वाहन को भी जप्त किया है।
दीपक यादव टीआई झांसी रोड


एफआरवी में हर वक्त पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। ड्राइवर अकेला वाहन लेकर कैसे आ सकता है। उसे वाहन में अवैध शराब को लादते वक्त पुलिसकर्मियों ने रोका क्यों नहीं। तथ्यों का पता लगाया जा रहा है।
अमित सक्सेना, एसपी डॉयल 100 भोपाल