
Minister Pradhuman Singh Tomar
Minister Pradhuman Singh Tomar: अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने-पहचाने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर अनूठे अंदाज में नजर आए। उनकी रविवार की सुबह स्वच्छता, पर्यावरण और सेहत के नाम रही। दरअसल रविवार 23 अगस्त को वे ग्वालियर की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए। हर किसी की नजर उन्हीं पर थी। यही नहीं उनके साथ उनके समर्थक भी साइकिल और स्कूटर से उनके पीछे चल रहे थे।
गजब तो तब हुआ जब, वे साइकिल लेकर सीधे हजीरा इंटक मैदान पहुंच गए। यहां पहले सब्जी मंडी पहुंचे। मोल-भाव करके सब्जी और फल खरीदे। बता दें कि रविवार की सुबह मंत्री जी ने न्यू कॉलोनी स्थित अपने घर से साइकिल ली और उसे चलाते-चलाते वे इंटक मैदान पहुंचे थे। ऊर्जा मंत्री ने सब्जी मंडी से लौकी, टमाटर, आलू, प्याज के साथ ही तरबूज भी खरीदा। इस दौरान सब्जी वालों ने उनसे पैसे लेने से इनकार कर दिया था, लेकिन वे पैसे देकर ही माने।
साइकिल पर शहर का भ्रमण करने निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Minister Pradhuman Singh Tomar) ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए वे साइकिल चला रहे हैं। अब वे सप्ताह में एक बार साइकिल चलाया करेंगे। उन्होंने लोगों को प्रदूषण मुक्त समाज बनाने के लिए साइकिल का अधिक उपयोग करने को भी कहा। उन्होंने अपील की कि सप्ताह में कम से कम एक दिन लोगों को कार, बाइक के बजाय साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
सब्जी खरीदने के बाद ऊर्जा मंत्री ने वहां क्रिकेट खेल रहे लोगों के साथ क्रिकेट का आनंद भी लिया। इस दौरान वो बल्लेबाजी करते दिखे। उन्होंने कहा खेलेगा ग्वालियर, तभी तो आगे बढ़ेगा ग्वालियर।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रविवार की छुट्टी का आनंद बड़े ही अनूठे और सकारात्मक संदेश देते हुए लिया। वहीं साइकिल चलाने से लेकर क्रिकेट खेलने तक की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी शेयर कीं। आप भी देखें मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनूठा अंदाज दिखाती तस्वीरें
Updated on:
23 Mar 2025 03:45 pm
Published on:
23 Mar 2025 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
