3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब नेताजी के होर्डिंग्स पर सख्त हाई कोर्ट, जारी किए आदेश

Now High Court: राजनीतिक दल अब अपने आयोजनों या अन्य किसी भी प्रकार के होर्डिंग नहीं लगा सकेंगे, एमपी हाई कोर्ट ने जारी किए आदेश, जानें कोर्ट ने क्या कहा?

less than 1 minute read
Google source verification
MP High Court

MP High Court

MP High Court: शहर को गंदा करने वाले होर्डिंग्स पर हाई कोर्ट (MP High Court) ने सख्त आदेश दिए हैं। जस्टिस सुबोध अभ्यंकर की कोर्ट ने कहा, नेताओं को बधाई, राजनीतिक दलों के आयोजनों व अन्य होर्डिंग्स लगाने के लिए कलेक्टर की इजाजत जरूरी है। 1 नवंबर 2019 को जारी प्रमुख सचिव के इस आदेश का पालन करें।

कोई बिना इजाजत के यूनिपोल पर होर्डिंग्स लगाता है तो सूचना मिलने के 24 घंटे में कार्रवाई की जानी चाहिए। आउटडोर मीडिया कंपनी ने देेवास नगर निगम के खिलाफ याचिका लगाई थी। शिकायत थी कि निगम से अनुमति लेकर उसने यूनिपोल लगाए। इस पर जबरन अन्य लोग विज्ञापन लगा देते हैं। शिकायत पर भी निगम कार्रवाई नहीं करता।

निगम ने एजेंसी पर फोड़ा ठीकरा

सुनवाई में नगर निगम पक्ष रखते हुए कहा कि चूंकि यूनिपोल का टेंडर होने के बाद उसकी जिम्मेदारी संबंधित एड एजेंसी की होती है। ऐसे में वे उस पर लगे विज्ञापन को नहीं हटा सकते हैं। इस पर कोर्ट ने आदेश दिया।

ये भी पढ़ें: मुंबई के मुकाबले भोपाल से हज यात्रा पर जाना ज्यादा महंगा, इंदौर से कितना आएगा खर्च

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली हाईकोर्ट का नोटिस, घरेलू हिंसा के आरोप से घिरे नेता प्रतिपक्ष