
ग्वालियर. ग्वालियर में खुद को सेना का अफसर बताकर एक युवक ने पहले तो व्यापारी की बेटी के साथ सगाई की और फिर जब सच्चाई का पता चला तो सगाई टूटने के बाद प्यार के जाल में फंसाकर लड़की को घर से भगा ले गया। हैरानी की बात ये है कि युवक के रचे इस धोखाधड़ी दे खेल में उसका परिवार भी शामिल था और परिजन ने भी उसका साथ दिया जो बेटे को सेना की राजपूत रेजीमेंट में लेफ्टीनेंट बताते रहे और लड़की के पिता को धोखे में रखा। लड़की के पिता का आरोप है कि लड़के के परिजन ने पहले तो धोखा दिया और अब धमकी दे रहे हैं जो करना है कर लें।
सेना का अफसर बनकर दिया धोखा
मामला शहर के बहोड़ापुर इलाके का है जहां रहने वाले सुरेन्द्र सिंह राठौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि एक साल पहले मुरैना के दुर्गादास पार्क इलाके के रहने वाले गुड्डू राठौर से बेटी के संबंध के बारे में बातचीत हुई थी तो गुड्डू ने बताया कि उसका बेटा सुनील सेना में लेफ्टीनेंट हैं। उन्होंने सेना का आईडी कार्ड और अखबारों में छपी खबरें भी दिखाईं जिसमें सुनील के सेना के चयन की जानकारी थी। इसके बाद बातचीत आगे बढ़ी और लड़का-लड़की की रजामंदी के बाद रिश्ता पक्का कर लिया गया। इस बीच दो से तीन बार सुनील घर भी आया और हर बार सेना की वर्दी में ही रहता था। सगाई हुई तो लड़की के पिता सुरेन्द्र ने लड़के सुनील को सोने की अंगूठी, चेन व सभी मेहमानों को उपहार दिए। उन्होंने बताया कि सगाई होने के बाद सुनील और बेटी में बातचीत होने लगी और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे।
यह भी पढ़ें- फिर बढ़ने लगा कोरोना, रेलवे ने जारी की नई गाइडलाइन
सच्चाई पता चली तो तोड़ा रिश्ता
सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उन्हें सुनील पर शक हुआ और उन्होंने जब सेना में सुनील के बारे में पता किया तो पता चला कि सुनील सेना में नहीं है और उनके साथ धोखा हुआ। सच जानने के बाद सबसे पहले उन्होंने सुनील के पिता से बात की लेकिन सुनील के पिता इस बात को मानने को तैयार नहीं हुआ। इसी बीच सुनील अपनी बातों में फंसाकर लड़की को घर से भगा ले गया। बेटी के भागने के बाद पिता सुरेन्द्र ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने ये भी बताया कि अब आरोपी सुनील के पिता ने उनसे कहा है कि उनका बेटा ऐसे कई बार अफसर बन चुका है जो करना है वो कर लो। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
Published on:
11 May 2022 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
