
ग्वालियर. समाज जिन रिश्तों की इजाजत नहीं देता उनका अंजाम खाफी खौफनाक होता है। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है जहां पति के पीठ के पीछे प्रेमी से अफेयर करना महिला को महंगा पड़ गया। बॉयफ्रेंड न शादी का झांसा देकर शादीशुदा महिला को अपने प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं आरोपी ने संबंध बनाते वक्त महिला के अश्लील वीडियो बना लिए थे जिन्हें अब उसने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है।
शादी के बाद प्रेम संबंध बनाना पड़ा भारी
मामला शहर के महाराजपुर थाना के शताब्दीपुरम इलाके का है। जहां रहने वाली 32 साल की शादीशुदा महिला ने जयवीर बघेल नाम के युवक पर रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने प्यार के जाल में फंसाकर उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं रेप करते वक्त आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे जिन्हें अब उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दोस्ती कर प्यार के जाल में फंसाया
पीड़िता के मुताबिक जयवीर बघेल ने पहले तो उससे दोस्ती की और फिर अपने प्यार के जाल में फंसाया था। अब जब आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए तो पीड़िता को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ और वो अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने पहुंची और आरोपी जयवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
देखें वीडियो- कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों से कहा- 'अच्छे कपड़े पहनो शूर्पणखा दिखती हो'
Published on:
20 Apr 2023 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
