
ग्वालियर. ग्वालियर में शादी से पहले ही एक युवक ने अपनी मंगेतर को अपनी हवस का शिकार बना डाला। इतना ही नहीं रेप करने के बाद अब आरोपी ने युवती से शादी करने से इंकार कर दिया है। आरोपी युवक के साथ युवती का रिश्ता परिवारवालों की रजामंदी से पक्का हुआ था और रिश्ता पक्का होने के बाद युवती मंगेतर युवक पर विश्वास करने लगी थी जिसका आरोपी ने फायदा उठाया और उसके साथ रेप किया। दोनों की शादी 26 नवंबर 2022 को होने वाली थी।
मंगेतर ने तोड़ा विश्वास
29 साल की कोमल (बदला हुआ नाम) शहर के सिटी सेंटर इलाके की रहने वाली है। जिसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी किलागेट के रहने वाले विकास के साथ तय हुई थी। दोनों की मंगनी हो चुकी थी और शादी की तारीख 26 नवंबर 2022 तय हुई थी, इसलिए वो विकास पर विश्वास करने लगी थी। लेकिन 2 मई को उस वक्त उसके सारे अरमान टूट गए जब मंगेतर विकास ने उसका विश्वास चकनाचूर कर दिया और उसके साथ रेप किया। कोमल ने बताया कि 2 मई को वो अपने माता-पिता के साथ मदन मोहन मंदिर में एक शादी में गई थी जहां रात करीब 11 बजे विकास ने फोन कर मिलने के लिए बाहर बुलाया। क्योंकि विकास से शादी पक्की हो चुकी थी लिहाजा कोमल ने मां को बताया तो मां ने भी मिलने जाने की इजाजत दे दी।
बुआ के घर ले जाकर किया रेप, दी धमकी
कोमल (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जब वो गार्डन के बाहर विकास से मिलने गई तो विकास उसे अपनी बुआ से मिलाने की बात कहकर अपने साथ शिवनगर थाटीपुर ले गया। जहां बुआ के घर पर कोई नहीं था कुछ ही देर बाद विकास की बुआ का लड़का धर्मेन्द्र व उसका एक दोस्त रवि आया और घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद विकास ने उसके साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में बताया तो शादी तोड़ देगा। जिसके कारण कोमल चुप रही और माता-पिता को कुछ नहीं बताया।
यह भी पढ़ें- एक ही घर में मिले पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों के शव
10 अगस्त को शादी करने से किया इंकार
पीड़िता कोमल (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो रिश्ता टूटने की वजह से चुप थी लेकिन 10 अगस्त को विकास घर पर आया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। माता-पिता ने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना। उसके घऱवालों ने भी शादी तोड़ दी। जिसके बाद माता-पिता को कोमल ने रेप के बारे में बताया। बेटी की आबरू लुटने के बारे में पता चलने के बाद परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी मंगेतर विकास के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी विकास के साथ ही उसके भाई धर्मेन्द्र व दोस्त रवि पर भी मदद करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
Published on:
23 Aug 2022 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
