29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन टकराने पर दो युवकों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट, एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए, वीडियो वायरल

- वाहन टकराने के विवाद पर बीच सड़क पर मारपीट- माल वाहक और ई-रिक्शा चालक आपस में भिड़े- पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले गई- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
street fight

वाहन टकराने पर दो युवकों के बीच सड़क पर जमकर मारपीट, एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में मामूली बात को लेकर दो लोगों के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। सामने आए वीडियो में दो वाहन चालक युवक सड़क पर जमकर लात घूंसे चलाते नजर आ रहे हैं। बीच सड़क विवाद के कारण इलाके में लंबा ट्रैपिक जाम लग गया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर ताने ले गई।

बताया जा रहा है कि, दो युवकों के बीच मारपीट की ये घटना शहर के झांसी रोड थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले चंद्रबदनी नाका की है, जहां लोडिंग वाहन और ई-रिक्शा चालक के बीच गाड़ी टकराने की मामूली टक्कर को लेकर विवाद शुरु हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बड़ा कि, दोनों तरफ से लात-घूसे चलने लगे। दोनों युवकों के बीच घमासान कितना जोरदार हो रहा होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, मारपीट करने वाले लोडिंग वाहन चालक के कपड़े तक फट गए थे।

यह भी पढ़ें- हॉस्टल की छात्राएं हो रहीं बेहोश, ज्यादातर कर रही अजीबो गरीब हरकतें, देखकर डॉक्टरों के भी होश उड़े


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

मारपीट के दौरान सड़क पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने आगे आकर बीच बचाव कराने का प्रयास भी किया, लेकिन मारपीट करने वाले दोनों लोगों ने किसी की न सुनी। विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहन चालकों को हिरासत में लिया और अपने साथ थाने ले गई। बताया दा रहा है कि, दोनों चालकों से देर रात तक पूछताछ के लिए रोके रखा। फिलहाल, दोनों युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


बड़ी खबरें

View All

ग्वालियर

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग