
मकान में आग लगने से 7 की मौत, सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया शोक
ग्वालियर। शहर के रोशनी घर रोड स्थित तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। यह हादसा शहर के इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। इस हादसे में 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शोक जताया और पीडि़त परिवार के परिजन से फोन पर बात कर संवेदनाएं व्यक्त की।
झुलसी हालत में दो बच्चियों के शव मिले
गोयल परिवार के घर में आग लगने के बाद दो बच्चियां शुभि और अभि सबसे ऊपर के कमरे में फंस गई। जबकि अन्य लोग दूसरी मंजिल पर थे। आग का इतना विकराल रूप था कि जब तक आर्मी व पुलिस के जवान वहां पहुंच पाते तब तक इन दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। बाद में उनके झुलसे हुए शव बरामद किए गए। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घर में एक दुकान थी, जिसमें काफी ऑयल पेंट रखा था। आग पेंट के संपर्क में आने के बाद इतनी तेजी से भड़क उठी कि यहां रह रहे लोगों को बचने का कोई मौका ही नहीं मिला। हालांकि कुछ लोग पड़ोसी की छत से अंदर पहुंचे और गोयल फैमली के लोगों को घर से बाहर निकाला।
तीनों भाइयों का परिवार रहता था एक साथ
बताया जा रहा है कि गोयल परिवार के तीनों भाइयों का यहां परिवार रहता है। जिसमें कुछ 16 सदस्य थे। उनके मकान के सामने दुकान थी और उसी में गोदाम बना हुआ है। माना जा रहा है कि दुकान व गोदाम में रखे पीवीसी और पेंट की वजह से आग इतनी अधिक तेजी से भड़की की घर में फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला और सभी लोगों की दम घुटने से बेहोश हो गए और आग में झुलस गए।
घायलों के नाम
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिंदगियों के साथ दो मासूम बच्चों के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दु:ख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ? शांति! इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह ने पीडि़त परिवार के परिजन से फोन पर बात कर संवेदनाएं भी व्यक्त की।
भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ग्वालियर के इंदरगंज में आग की घटना से बेहद दुखी हूँ, ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिवार जनो को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, एवं घायलों को जल्द स्वस्थ करे।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर शोक जताया।
प्रशासन ने बुलाई एयरफोर्स की फायर बिग्रेड
तीन मंजिल इमारत में लगी आग जब बेकाबू होते देखी तो जिला प्रशासन ने तुंरत ही एयरफोर्स से मोर्चा संभालने की बात कही। इसके तुुंरत बाद ही एयरफोर्स की फायर बिग्रेड टीम मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को वहां से रेस्क्यू किया गया। फायर ब्रिगेड की करीब 10 गाडिय़ां पानी और कई अन्य गाडिय़ों से ऑक्सीजन की सिलेंडर भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सभी घायलों को तुंरत ही जेएएच अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।
Updated on:
18 May 2020 05:03 pm
Published on:
18 May 2020 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
